नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड़ की टीम भारत आ चुकी है. टीम अपने पहले अभ्यास मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच गई है, जहां भारत के साथ 30 सितंबर को उसे अभ्यास मैच खेलना है. इंग्लैंड की टीम को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ करनी है. इंग्लैंड वनडे विश्व कप 2023 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतर रही है. उसे 2019 विश्व कप की उपवेजिता न्यूजीलैंड के साथ पहले मैच में नरेंद्र मोदी स्डेयिम में दो-दो हाथ करना है.
कब और कहां होंगे इंग्लैंड के अभ्यास मैच
उससे पहले इंग्लैंड की टीम को मेजबान भारत के साथ 30 सिंतबर को बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में पहला अभ्यास मैच खेलना है. इंग्लैंड की टीम को अपना दूसरा अभ्यास मैच 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ इसी मैदान पर खेलना है. इंग्लैंड की टीम से फैंस को भारत में होने वाले विश्व कप को जीतने की उम्मीदें हैं. इंग्लैंड ने 2019 में न्यूजीलैंड को मात देकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.