धर्मशाला :इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के मुकाबले से पहले एचपीसीए की आउटफील्ड को खराब बताया है. इससे पहले अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी आउटफील्ड की आलोचना की थी जहां उनकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था.
बटलर ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'आउटफील्ड को लेकर चिंतायें हैं. मेरे विचार से यह खराब आउटफील्ड है. इस पर फील्डिंग के दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी'. उन्होंने कहा, 'आप एक एक रन बचाने के लिये डाइव करना चाहते हैं लेकिन यहां उससे बचना होगा. यह वैसी आउटफील्ड नहीं है जैसी आईपीएल के दौरान देखने को मिलती है'.
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान कई खिलाड़ी एचपीसीए की आउटफील्ड पर फिसल गए.