दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 ENG vs SL : प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेस में मैथ्यूज का बड़ा बयान, हमें इंग्लैंड को ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा

बेंगलुरू में गुरुवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. इस मैच से पहले प्री-मैच कॉन्फ्रेस में श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने एक बड़ा बयान दिया है.

Angelo Mathews
एंजेलो मैथ्यूज

By PTI

Published : Oct 25, 2023, 10:31 PM IST

बेंगलुरू :अनुभवी हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका टीम को इंग्लैड के आक्रामक प्रदर्शन के लिये तैयार रहते हुए ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा. श्रीलंका और गत चैम्पियन इंग्लैंड बृहस्पतिवार को विश्व कप के मैच में आमने सामने होंगे और दोनों टीमों के लिये यह करो या मरो का मुकाबला होगा.

मैथ्यूज ने कहा, 'हमें इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. अपनी क्षमता के अनुरूप अभी तक नहीं खेल पाने के बावजूद वह बहुत खतरनाक टीम है'.

उन्होंने कहा, 'यह अच्छा विकेट है और आउटफील्ड छोटी है. हमें ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिये तैयार रहना होगा क्योकि वे आक्रामक खेल दिखायेंगे लेकिन हम इस चुनौती के लिये तैयार हैं.

मैथ्यूज को पहले श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन वह रिजर्व के तौर पर आये. इसके बाद मतीषा पथिराना की चोट के कारण उन्हें टीम में लिया गया.

उन्होंने कहा, 'मैने पिछले तीन साल में सफेद गेंद का क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है लेकिन उम्मीद है कि अपने अनुभव के दम पर इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा. मुझे टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं कड़ा अभ्यास कर रहा था'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details