बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 107 गेंद में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
World Cup 2023 7th Match ENG vs BAN: इंग्लैंड ने 137 रनों से जीता मैच, टॉपले ने झटके 4 विकेट, मलान ने ठोका शानदार शतक - Shakib Al Hasan
Published : Oct 10, 2023, 9:38 AM IST
|Updated : Oct 10, 2023, 7:00 PM IST
18:36 October 10
ENG vs BAN Live Updates : डेविड मलान बने प्लेयर ऑफ द मैच
18:34 October 10
ENG vs BAN Live Updates : इंग्लैंड ने 137 रनों से जीता मैच
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 7वें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से करारी शिकस्त दी.
17:55 October 10
ENG vs BAN Live Updates : 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (191/7)
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 365 रनों का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम का स्कोर 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन हैं. मदेही हसन () और तस्कीन अहमद () रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए अब 60 गेंद में 174 रन चाहिए.
17:21 October 10
बांग्लादेश ने गंवाया छठा विकेट
बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है. मुश्फिकुर रहीम 51 रन बनाकर रीस टॉपले का शिकार बने.
17:03 October 10
30 ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 5 विकेट पर 160 रन
बांग्लादेश की टीम ने 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश के लिए इस समय मुश्फिकुर रहीम 51 रन और तौहीद हृदोय 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16:43 October 10
बांग्लादेश को लगा पांचवा झटका
बांग्लादेश के सलाम बल्लेबाज लिटन दास 76 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट किया.
16:31 October 10
बांग्लादेश का स्कोर हुआ 100 के पार
बांग्लादेश ने 19वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. बांग्लादेश के लिए इस समय लिटन दास 66 और मुश्फिकुर रहीम 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
16:16 October 10
बांग्लादेश ने 15 ओवर में बनाए 81 रन
बांग्लादेश की टीम ने शुरुआती झटकों से उभरने के बाद 15 ओवर में 81 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश के लिए इस समय लिटन दास 59 और मुश्फिकुर रहीम 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
15:39 October 10
बांग्लादेश नें गंवाया चौथा विकेट
बांग्लादेश की टीम को मेंहदी हसन मिराज के रूप में चौथा झटका लगा है. मिराज 8 रन बनाकर 9वें ओवर में वोक्स का शिकार बने.
15:33 October 10
बांग्लादेश को शुरुआत में ही लगे 3 झटके
बांग्लादेश ने 6 ओवर में अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड ने तंजीद हसन को 1 रन, नजमुल हुसैन शान्तो को शून्य पर और शाकिब अल हसन को 1 रन पर आउट कर दिया है.
14:59 October 10
बांग्लादेश की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 12 रन
बांग्लादेश की पारी शुरू हो चुकी है. बांग्लादेश की ओर से पारी की शुरुआत तंजीद हसन और लिटन दास ने की है. वहीं इंग्लैंड की ओऱ से पहलो ओवर क्रिस वोक्स कर रहे हैं. इस ओवर में बांग्लादेश ने 12 रन बनाए हैं. वोक्स को लिटिन दास ने 3 चौके लगाए.
14:40 October 10
इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर बनाए 364 रन, बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 365 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना दिए हैं.जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंदों में 8 चौकों के साथ 52 रन, डेविड मलान ने 107 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 140 रन, जो रूट ने 68 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 82 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए ओर से मेंहदी हसन ने 4 और शोरफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए
14:28 October 10
इंग्लैंड ने 50 ओवर में बनाए 370 रन
इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर के में 9 विकेट खोकर 364 रन बना लिए हैं. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 50 ओवर में 365 रन बनाने होंगे.
14:20 October 10
इंग्लैंड ने खोया आठवां विकेट
इंग्लैंड की टीम ने अपना आठवां विकेट आदिल राशिद के रूप में खो दिया है. राशिद 11 रन बनाकर आउट हुए.
14:18 October 10
इंग्लैंड को लगा सातवां झटका
इंग्लैंड ने सैम कुरेन के तौर पर अपना 7वां विकेट गंवा दिया है. सैम कुरेन 11 रन बनाकर आउट हो गए.
14:05 October 10
इंग्लैंड का गिरा छठा विकेट
इंग्लैंड को हैरी ब्रुक के रूप में छठा झटका लगा है. ब्रुक 20 रन बनाकर आउट हो गए.
13:51 October 10
इंग्लैंड को 1 ओवर में लगे 2 झटके
शोरफुल इस्लाम ने पहले जो रूट को 82 और फिर लियाम लिविंगस्टोन को 0 के स्कोर पवेलियन लौट गए.
13:43 October 10
इंग्लैडं को लगा तीसरा झटका
इंग्लैड के कप्तान जोस बटलर 20 रन बनाकर 40वें ओवर में आउट हो गए.
13:25 October 10
इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका
इंग्लैंड की टीम को डेविड मालन के रूप में दूसरा झटका लगा है. 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान 140 रन बनाकर मेंहदी हसन का शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए.
13:15 October 10
जो रूट ने पूरा किया अपना अर्धशतक
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इंग्लैंड की ओर से अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.
13:12 October 10
35 ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 239 रन
इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 35 ओवर में 1 विकेट खोकर 239 रन बना लिए हैं. इस समय इंग्लैंड के लिए डेविड मलान 127 और जो रूट 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
12:56 October 10
डेविड मलान ने पूरा किया शतक
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 91 गेंदों अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. ये विश्व कप 2023 में डेविड मलान का पहला शतक है. उन्होंने इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. इंग्लैंड का स्कोर 33 ओवर के खत्म होने के बाद (221/1) है
12:28 October 10
इंग्लैंड ने 25 ओवर में बनाए 149 रन
इंग्लैंड ने 25 ओवर में 149 रन बना लिए हैं. इस समय इंग्लैडं के लिए डेविड मलान 78 रन और जो रूट 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
12:14 October 10
मुस्तफिजुर रहमान को लगी चोट
मुस्तफिजुर रहमान रूट को गेंद डालने ही वाला थे. रूट ने आखिरी क्षण में उन्हें हाथ दिखा कर रोक दिया और मुस्तफिजुर विकेट पर ही गिर पड़े. इसके बाद फीजियो ने आकर उनका इलाज किया.
11:55 October 10
इंग्लैंड को लगा पहला झटका
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो 52 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया
11:47 October 10
जॉनी बेयरस्टो ने लगाया अर्धशतक
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. बेयरस्टो ने 45 गेंदों में 8 चौके के साथ अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने पारी के 16वें ओवर में अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड का स्कोर 16 ओवर के खत्म होने के बाद (106/0) है
11:30 October 10
डेविड मलान ने पूरा किया अर्धशतक
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने विश्व कप 2023 का अपना पहला अर्धशतक लगाया है. मलान ने 39 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने पारी के 14वें ओवर में पूरा किया. इंग्लैंड का स्कोर 14 ओवर के खत्म होने के बाद (88/0) है
10:52 October 10
इंग्लैंड ने 6 ओर के बाद बनाए 31 रन
जॉनी बेयरस्टो और डेविड मालन ने इंग्लैंड के लिए 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 31 रन जोड़ लिए हैं. इस समय जॉनी बेयरस्टो 16 रन और डेविड मालन भी 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड का स्कोर 6 ओवर के खत्म होने के बाद (31/0) है
10:38 October 10
इंग्लैंड की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 5 रन
इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो और डेविड मालन ने पारी की शुरुआत की है. जबकि बांग्लादेश की ओर से इंग्लैंड की पारी का पहला ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने डाला. इस ओवर में इंग्लैंड ने 5 रन बनाए.
10:34 October 10
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
बांग्लादेश की प्लेइंग 11: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
10:24 October 10
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले.
09:53 October 10
बांग्लादेश ने जीता टॉस, इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत लिया है और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएंगी.
09:08 October 10
World cup 2023 England vs Bangladesh live update: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच कुछ ही देर में होगा टॉस
धर्मशाला :आईसीसी विश्व कप 2023 का सांतवां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला है. इन दोनों टीमों के बीच ये टक्कर धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाली है. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ये मैच सुबह 10.30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहला मैच जीतकर आ रही है तो वहीं इंग्लैंड की टीम हार के साथ मैदान पर उतरेंगी. बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमे मैदान पर पहुंच गई और मैच के लिए तैयारी कर रहीं हैं.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मैच से पहले टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. इन दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में अब तक 24 बार भिड़त हुई है, जहां इंग्लैंड को 19 बार और बांग्लादेश को 5 बार जीत मिली है. अब इस मैच में दोनों टीमों में से किस को जीत मिलती है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं.
इस मैच में इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और कप्तान जोस बटलर बल्ले से अहम रोल निभान वाले हैं तो वहीं गेंद से मार्क वुड, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद कहर बरपाते हुए नजर आने वाले हैं. तो वहीं, बांग्लादेश की बल्लेबाजी का जिम्मा शाकिब अल हसन, लिटन कुमेरदास, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद पर रहने वाले हैं. गेंदबाजी मे बांग्लादेश मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, और तस्कीन अहमद से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी.