नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेविड विली ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. विली ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम के निराशाजन प्रदर्शन के बाद ये फैसला लिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से संन्यास की जानकारी फैंस को दी है. वेली की उम्र अभी 33 साल है और उन्होंने इंग्लैंड़ के लिए क्रिकेट ना खेलने का ऐलान कर दिया है.
सोशल मीडिया पर विली ने दी संन्यास की जानकारी
डेविड विली ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, 'ये दिन आए ऐसा मैं कभी नहीं चाहता था. मेरा सपना बचपन से ही था कि मैं इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलूं. मैंने इस पर बहुत सोचा और सोच-समझने के बाद अफसोस के साथ फैसला लिया है कि मैं अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लेने जा रहा हूं. ये मेरे संन्यास लेने का एकदम उचित समय है. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा'.