दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने सचिन और डिविलियर्स को पीछे छोड़ रचा कीर्तिनाम, अब रोहित कर सकते हैं बड़ा कमाल

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविडर वॉर्नर ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है.

David Warner
डेविड वॉर्नर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 5:11 PM IST

चेन्नई :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में विश्व कप का पांचवा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी कर रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खलते हुए 15 ओवर में एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज कर लिया है.

वॉर्नर बने सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर ने विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पारी के सातवें ओवर में हार्दिक पांड्या को स्ट्रेट ड्राइव के जरिए चौका लगाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया. डेविड वॉर्नर ने इसी के साथ वनडे विश्व कप में 19 पारियों में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वो विश्व कप के इतिहास के सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

सचिन और डिविलियर्स से आगे निकले वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने ये मुकाम अपने नाम करते हुए भारत केपूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है. सचिन और डिविलियर्स ने वनडे विश्व कप में अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 20-20 पारियां ली थीं और डेविड वॉर्नर ने ये मुकाम केवल 19 पारियों में हासिल कर लिया है.

रोहित के पास होगा वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे विश्व कप में सबसे तेज हजार बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अब तक 17 पारियों में 978 रन हैं. अब रोहित के पास मौका होगा कि वो वार्नर को पछाड़ने के बाद सबसे तेज वनडे विश्व कप में 100 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएं. रोहित को वॉर्नर को पीछे छोड़ने के लिए केवल 22 रनों की जरूरत हैं.

वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
वनडे विश्व कप के इतिहास में सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने 1000 रन बनाने के लिए 20 पारियां लीं तो वहीं, विव रिचर्ड्स सौरव गांगुली ने 21-21 पारियों में 1000 रन पूरे किए. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्क वॉ ने 1000 रन बनाने के लिए 22 पारियां लीं.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: रोहित शर्मा ने टीम की तैयारियों को लेकर की बात, बताया दबाव को झेलने के लिए बनाया है कौन सा महाप्लान
Last Updated : Oct 8, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details