नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लबाजी करते हुए अब तक 48 ओवर में 355 रन 6 विकेट खोकर बना लिए हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ डाला. ये उनके वनडे करियर का 22वां शतक है जबकि वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा शतक है. इससे पहले वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
वॉर्नर बने विश्व कप इतिहास के सबसे सफल दूसरे बल्लेबाज
इस मैच में डेविड वॉर्नर ने शतक लगाने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वॉर्नर 104 रनों की पारी के साथ वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 6 विश्व कप शतकों की बराबरी कर ली है. वॉर्नर अब केवल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पीछे हैं. डेविड वॉर्नर 23 पारियों में 66.15 की औसत के साथ 6 शतक लगा चुके हैं.