दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 ENG vs NZ: कॉनवे ने जड़ा विश्व कप 2023 का पहला शतक, तो रचिन रवींद्र बने दूसरे शतकवीर - Devon Conway scored centuries

आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 का पहला शतक डेविड कॉनवे ने बना दिया है. तो वहीं, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने भी शतक ठोक दिया है. वो आईसीसी विश्व कप 2023 में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना जा रहा है.

Devon Conway and Rachin Ravindra
डेविड कॉनवे और रचिन रवींद्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 10:40 PM IST

अहमदाबाद :आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 के पहले मैच इंग्लैंड के गेंदबाजों की न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जोरदार पिटाई करते हुए शतक ठोक दिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से एक नहीं बल्कि दो-दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए. इन दोनों ने विश्व कप के ओपनिंग मैच में ही दिखा दिया है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भारत में विश्व कप की ट्रॉफी जीतने के मजबूत इरादे के साथ आए हैं.

डेवोन कॉनवे ने लगाया विश्व कप 2023 का पहला शतक
न्यूजीलैंड के ओर से डेवोन कॉनवे पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने क्रीज पर आते ही हाथ खोले और आक्रमक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. कॉनवे के आगे इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए और चौके-छक्के खाते रहे. उन्होंने 83 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी के दौरान कॉनवे का स्ट्राइक रेट 122.33 का रहा. ये विश्व कप 2023 का पहला शतक था जो कॉनवे के बल्ले से आया है.

डेविड कॉनवे आईपीएल 2023 में भारत की इन्हीं पिचों पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल थे. वो आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार थे. उन्होंने शुभमन गिल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस मैच में उन्होंने शतक ठोककर बता दिया है कि उन्हें भारतीय पिचों पर खेलना का अच्छा-खासा अनुभव है और वो इस विश्व कप में किसी भी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

Devon Conway

रचिन रवींद्र ने लगाया विश्व कप 2023 का दूसरा शतक

न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआती झटका लगने के बाद रचिन रवींद्र बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए. कप्तान केन विलियमनस की अनुपस्थिति में रचिन रवींद्र नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने टीम को विकेट गिरने के बाद ना सिर्फ संभाला बल्कि रनों की रफ्तार को भी तेजी से आगे बढ़या. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. रवींद्र ने 82 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों के साथ अपने 100 रन पूरे किए. उन्होंने विश्व कप 2023 के इस पहले मैच में 122.54 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से ये विश्व कप का सबसे तेज शतक है जो रचिन रवींद्र के बल्ले से आया है. वो अब तक के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से विश्व कप में सबसे तेज 82 गेंदों में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.ये उनके वनडे करियर का भी पहला शतक है और वो पहली बार विश्व कप खेल रहे हैं. ये उनका विश्व कप में डेब्यू मैच है. उन्होंने अपना पहला शतक विश्व कप जैसे बड़े मंच पर लगाया है. इसके साथ ही विश्व कप 2023 का ये दूसरा शतक था जो रचिन रवींद्र के बल्ले से आया.

Rachin Ravindra

मैच का हाल
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बललेबाजी करते हुए जो रूट के 77 रनों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. इंग्लैंड से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम खबर लिखे जाने तक 1 विकेट खोकर 32 ओवर में 236 रन बना चुकी है. अब उसे जीत के लिए 57 रनों की जरूर हैं.

ये खबर भी पढ़ें :Cricket World Cup 2023 की हुई छक्के से धमाकेदार शुरुआत, जानिए किसने लिया पहला विकेट और कैच
Last Updated : Oct 5, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details