दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी टीम में उथल-पुथल के बीच क्या गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्कल को ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस - पाकिस्तान गेंदबाजी कोच

विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन कर पाकिस्तान की टीम अपने वतन लौट गई है. इससे पहले ही टीम के गेंदबाजी कोच अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे. अब पाकिस्तान के नए गेंदबाजी कोच बनने की रेस में इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है.

Morne Morkel
मोर्ने मोर्कल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 6:02 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में काफी निराशाजनक रहा और इसके बाद टीम में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. पाकिस्तान की टीम से सबसे पहले इस्तीफा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया है. उनके गेंदबाजी कोच का पद छोड़ देने के बाद कौन गेंदबाजी कोच का पद संभालेगा ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. इसी बीच खबर सामने आ रहीं हैं कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं.

बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा है कि उमर गुल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं. लेकिन इन सभी अटकलों पर खुद उमर गुल ने रोक लगा दी है. गुल ने कराची में एक इवेंट के दौरान बात करते हुए कहा कि, 'मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच का पद मिलता है तो ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी. लेकिन मुझसे अब तक इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया गया है'.

उमर गुल इससे पहले भी गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं. वो अफगानिस्तान की टीम के गेंदबाजी कोच रह चूके हैं. मोर्कल को पीसीबी ने जून में गेंदबाजी कोच के पद के लिए नियुक्त किया था. वो 6 महीने तक टीम के गेंदबाजी कोच रहे और अब आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम के लीग स्टेज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया है.

उमर गुल पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. वो पाकिस्तान के खिलाड़ियों और टीम के माहौल से पूरी तरह से सहज हैं. ऐसे में उनको ये रोल दिया जाता है तो ये टीम के लिए अच्छा मूव साबित हो सकता है.

ये खबर भी पढ़ें :विश्व कप 2023 में किस टीम के बल्लेबाज ने 1-10 में बनाए है सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ रन, जानिए
Last Updated : Nov 14, 2023, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details