नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में काफी निराशाजनक रहा और इसके बाद टीम में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. पाकिस्तान की टीम से सबसे पहले इस्तीफा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया है. उनके गेंदबाजी कोच का पद छोड़ देने के बाद कौन गेंदबाजी कोच का पद संभालेगा ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. इसी बीच खबर सामने आ रहीं हैं कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं.
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा है कि उमर गुल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं. लेकिन इन सभी अटकलों पर खुद उमर गुल ने रोक लगा दी है. गुल ने कराची में एक इवेंट के दौरान बात करते हुए कहा कि, 'मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच का पद मिलता है तो ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी. लेकिन मुझसे अब तक इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया गया है'.