पुणे (महाराष्ट्र): भारत ने मौजूदा आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक अपने सभी मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब तक टूर्नामेंट में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया, नई दिल्ली में अफगानिस्तान और अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ विजयी रही है और उनके प्रदर्शन को देखते हुए वे ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं.
हालांकि, इन जीतों के बावजूद, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के बेंच पर बैठने को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा हुई है. यहां बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लीग चरण के खेल से एक दिन पहले टीम संरचना पर विचार करते हुए, भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि टीम प्रबंधन आगामी मैचों में विजयी कॉम्बीनेशन पर कायम रहेगा.
पारस म्हाम्ब्रे ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शुरुआत को बनाए रखना महत्वपूर्ण है. अभी तक, हमारे दृष्टिकोण से रोटेशन की कोई चर्चा नहीं है. हम इस गति को अगले गेम में भी जारी रखना चाहते हैं'.
मोहम्मद सिराज ने टूर्नामेंट में अब तक 6.46 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए हैं. वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कंपनी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इससे मोहम्मद शमी को किनारे रखा गया है.
म्हाम्ब्रे ने कहा कि टीम प्रबंधन को खिलाड़ी (मोहम्मद शमी) पर भरोसा है और यह टीम के सर्वोत्तम हित में है.
म्हाम्ब्रे ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, यह देखना कभी आसान नहीं होता है. लेकिन अभी बातचीत चल रही है, हमने उनसे (शमी) स्पष्ट बातचीत की है. जब भी हम एक टीम का चयन करते हैं तो हमारा संदेश स्पष्ट होता है कि हम एक ऐसी टीम चुनते हैं जो हमें उस विकेट के लिए सबसे अच्छी लगती है'.