विश्व कप 2023! ट्रेविस हेड और एडम जम्पा ने किया कमाल, इतिहास रचते हुए ये बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम - मुथैया मुरलीधरन
आईसीसी विश्व कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और लेग स्पिनर एडम जम्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है और अपने नाम बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज किए.
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कंगारूओं ने अपना छठा विश्व कप टाइटल भी जीत लिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ट्रेविड हेड और एडम जम्पा हैं.
ट्रैविस हेड बने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड की शतकीय पारी के चलते रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को आसानी से हरा दिया. इस मैच में हेड ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 4 छक्कों के साथ 137 रनों की पारी खेली. उन्होंने 94 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही वो विश्व कप फाइनल में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं .
उनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप के फाइनल में शतक लगा चुके हैं. रिकी पोंटिंग ने 2003 विश्व कप में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम भारत के खिलाफ हुए फाइनल में शतक लगाया था. वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. पोंटिंग के बाद विश्व कप 2007 के फाइनल में एडम गिलक्रिस्ट ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था. इस मैच में उन्होंने 129 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेली थी.
एडम जम्पा बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल बतौर स्पिन गेंदबाज एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. एडम ज़म्पा ने विश्व कप 2023 के 11 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए. जबकि मुरलीधरन ने 2007 विश्व कप में 10 मैचों में 23 विकेट चटकाए थे.
विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ एडम जम्पा को 1 विकेट मिला और इसके साथ ही उन्होंने मुरलीधरन की बराबरी कर ली. इसके साथ ही वो वनडे विश्व कप में मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से एक सीजन के अंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. 2077 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 21-21 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. जम्पा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 23 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.