नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में होने वाले अहम मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं. मैक्सवेल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ अपने नाम कर चुके हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए मैक्सवेल
दरअसल मैक्सवेल गोल्फ खेल रहे थे. इस दौरान वो चोटिल हो गए जिसके चलते वो अब इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. ये मकुाबला शनिवार को खेला जाना है और ये मैच सेमीफाइनल में प्रवेश करने की दृष्टि से ऑस्ट्रेलिया के बेहद जरूरी है. ऐसे में मैक्सवेल का बाहर होने टीम के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.