दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 AUS vs BAN : ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, मार्श ने खेली 177 रनों की नाबाद पारी

australia vs bangladesh live match updates
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश लाइव मैच अपडेट्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 6:55 PM IST

18:03 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है. बांग्लादेश द्वारा दिए गए 307 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 44.4 औवर में 2 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मिशेल मार्श ने मैच में 177 रनों की नाबाद पारी खेली. स्टीव स्मिथ भी 63 रन बनाकर नॉटआउट रहे. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी 53 रनों की पारी खेली. वहीं, बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता हाथ लगी. ऑस्ट्रेलिया को अब 16 नवंबर को ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.

17:50 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : मिशेल मार्श ने पूरे किए 150 रन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श शानदार पारी खेल रहे हैं और उन्होंने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं.

17:47 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : स्टीव स्मिथ ने जड़ा अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 55 गेंद में अपना अर्धशतक किया पूरा. इस पारी में वो अब तक 3 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.

16:52 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : मिशेल मार्श ने जड़ा शानदार शतक

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 87 गेंद का सामना करते हुए इस विश्व कप का अपना दूसरा और वनडे क्रिकेट का तीसरा शतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 11 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं.

16:20 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : 23वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 23वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर (53) को नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों कैच आउट कराया. 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (139/2)

16:04 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : डेविड वॉर्नर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 52 गेंद का सामना करते हुए वनडे का अपना 33वां अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 चौके जड़ चुके हैं.

15:44 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : मिशेल मार्श ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 37 गेंद का सामना करते हुए अपना 19वां वनडे अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में मार्श अब तक 6 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

14:59 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर ट्रेविस हेड (10) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (12/1)

14:45 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने फेंका. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (4/0)

14:14 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 307 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन का स्कोर बनाया है. बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. नजमुल हुसैन शान्तो ने भी 45 रनों की पारी खेली. वहीं आस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 307 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है.

13:56 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : 47वें ओवर में बांग्लादेश को लगा छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे तौहीद हृदोय को 74 रन के निजी स्कोर पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया. 47 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (290/6)

13:37 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : 43वें ओवर में बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जम्पा ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर मुशफिकुर रहीम को 21 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. 43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (257/5)

13:25 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : तौहीद हृदोय ने जड़ा शानदार अर्धशतक

बांग्लादेश के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज तौहीद हृदोय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

12:30 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : 28वें ओवर में बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका

28वें ओवर की 5वीं गेंद पर 2 रन लेने के चक्कर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे नजमुल हुसैन शान्तो (45) रन आउट हो गए. 28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (170/3)

11:50 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : 17वें ओवर में बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जम्पा ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर लिटन दास को 36 रन के निजी स्कोर पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (106/2)

11:25 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : 12वें ओवर में बांग्लादेश को लगा पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश तंजीद हसन को 36 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (83/1)

10:32 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : बांग्लादेश की बल्लेबाजी हुई शुरू

बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन और लिटन दास की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (0/0)

10:05 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में दो बदलाव

बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह नजमुल हुसैन शंतो आज टीम की कमान संभाल रहे हैं.
प्लेइंग-11 :-तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

10:03 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आज आराम दिया गया है.
प्लेइंग-11 :-डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

10:02 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

09:30 November 11

AUS vs BAN Live Match Updates : 10 बजे होगा टॉस

वर्ल्ड कप 2023 का आज आखिरी डबल हेडर होगा. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले मैच के लिए टॉस 10 बजे होगा. वहीं, पहली गेंद 10:30 बजे फेंकी जायेगी.

09:28 November 11

World Cup 2023 Australia vs Bangladesh

पुणे :ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पुणे में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं. वहीं, बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर है. बांग्लादेश की टीम की नजर जहां जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 का समापन करन पर होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी. बांग्लादेश के नियमित शाकिब अल हसन आज के मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि उंगली में फ्रैक्चर के कारण वो पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल खेलना तय है. लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. खैर, आज के मैच को कंगारू हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आज के मैच में नहीं खेलेंगे.

Last Updated : Nov 11, 2023, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details