दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया शेर 199 पर हुए ढेर, रविंद्र जडेजा ने झटके 3 विकेट - Ravichandran Ashwin

आईसीसी विश्व कप 2023 का पांचवा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मैच में भारत 3 स्पिन गेंदबाजो के साथ उतरा था. इस मैच में रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और कंगारुओं को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया.

IND vs AUS
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 6:35 PM IST

चेन्नई :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 5वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं. अब भारत को विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच को जीतने के लिए 200 रन बनाने होंगे. इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रन बनाने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया के 10 में से 6 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए है.

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 199
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श आए. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मार्श को शून्य के स्कोर पर विराट कोहली के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया. इसके बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए और वॉर्नर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 74 रनों तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया को दूसर झटका वॉर्नर के रूप में लगा वो 41 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने.

इसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपनी स्पिन का जादू दिखाया और सबसे पहले स्मिथ को 46 रनों निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने 27 रनों के निजी स्कोर पर मार्नस लाबुशेन और फिर 2 गेंद बाद शून्य के स्कोर पर एलेक्स कैरी को पवेलियन की राह दिखाई. जडेजा का बाद कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

अश्विन ने भी एक्शन में आते हुए कैमरून ग्रीन को 8 रन के निजी स्कोर पर प्वाइंट्स पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कर दिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तान पैट कमिंस को 15 रनों के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने एडम जम्पा को 6 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा. मोहम्मद सिराज ने उन्हें 28 रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 199 रनों पर समेट दिया.

रविंद्र जडेजा ने झटके 3 विकेट
इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट रविंद्र जडेजा ने हासिल किए. उन्होंने अपने 10 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका इकोनॉमी सिर्फ 2.8 का रहा. जडेजा ने अपने इस बेहतरीन स्पेल के दौरान 2 मेडन ओवर भी डाले. उनके अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया. अब भारत को विश्व कप 2023 में अपनी पहली जीत के लिए 50 ओवर में 200 रन बनाने होंगे.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023 IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने सचिन और डिविलियर्स को पीछे छोड़ रचा कीर्तिनाम, अब रोहित कर सकते हैं बड़ा कमाल
Last Updated : Oct 8, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details