World Cup 2023: न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से भी मिली कारारी हार, हैदराबाद में हुई पाक की निराशाजनक शुरुआत - ICC Cricket World Cup Warm up Matches
आईसीसी विश्व कप 2023 के वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की टीम को 14 रनों से हार दिया है. पाकिस्तान की दूसरे वार्म अप मैच में ये दूसरी हार है. ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटा चुकी है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले लगातार 2 वार्म अप मैच में पाकिस्तान को हार मिलना अच्छे संकेत नहीं हैं.
हैदराबाद :आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मुकाबला होने वाला है. इससे पहले ही पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा गई है. पाकिस्तान की टीम को अपने दूसरे वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले पाकिस्तान को अपने पहले वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तान की विश्व कप से पहले शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही है. उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी दो बड़ी टीमों से हार का सामना करना पड़ गया है. पाक को भारत आते ही लगातार 2 वार्म मैचों में हार मिली है. अब पाकिस्तान विश्व कप में इन दो करारी हार के बाद कैसी शुरुआत करती है ये देखना दिलचस्प रहने वाला है. पाकिस्तान को अपना पहला मैच नीदरलैंड के साथ 6 अक्टूबर को अहमदाबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है.
ऑस्ट्रेलिया ने 14 रनों से दी मात ऑस्ट्रेलिया ने इस वार्म अप मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल 77 रन और कैमरन ग्रीन नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. तो वहीं डेविड वार्नर ने 48 रन, मार्नस लाबुशेन ने 40 रन और जोश इंग्लिस ने 48 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.4 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 90 रन और इफ्तिखार अहमद ने 83 रनों की पारी खेली. इनके अलवा मोहम्मद नवाज ने 42 गेंद पर 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पार्टटामइम स्पिनर लाबुशेन ने 78 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
न्यूजीलैंड ने चटाई थी 5 विकेट से धूल पाकिस्तान ने अपने पहले वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 345 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की टीम ने 346 रनों के लक्ष्य का पीछा 43.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कर लिया था और पाक को 5 विकेट से करारी मात दी थी. पाकिस्तान अपना पहला मैच हैदराबाद में 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को टीम इंडिया के साथ खेलने वाली है.