कोलकाता :आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (16 नवंबर) को खेला जाने वाला है. इन दोनों टीम के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में पैट कमिंस के हाथो में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान होगी तो वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा करते हुए आएंगे. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें मोटेरा में फाइनल खेलना चाहेंगी.
कैसा होगा पिच का मिजाज
ईडन गार्डन्स की विकेट शुरू से ही बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. लेकिन इस विश्व कप में गेंदबाजों को भी यहां मदद मिली है. इस विश्व कप में यहां ज्यादा बड़े स्कोर नहीं देखने के लिए मिले हैं. इस पिच पर अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 337 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 2 में जीत और 1 में हार मिली है. साउथ अफ्रीक ने इस मैदान पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत 2 में हार मिली है. उनका एक मैच रद्द रहा है. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालने के बाद किसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहली बार खेलेंगे. लेकिन कमिंस को लीग स्टेज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का समाना करना पड़ा था.
मैक्सवेल की होगी सेमीफाइनल में वापसी
इस मैच में पहले कप्तान कमिंस ने कहा कि,'हम अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की पारी ने हमें प्रेरित किया है. अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम मैच हारने ही वाले थे कि तभी किसी ने बाजी पलट दी और टीम को जीत दिला दी. मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी के टीम में होने का मतलब है कि आपको उनकी कमी खलने वाली है. वो किसी भी स्थिति से मैच का रुख पलट सकते है. मैं इससे खुश हूं हमारी टीम में उनके जैसा कोई है. मैक्सवेल फिट हैं और सेमीफाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं'.