World cup 2023 AUS vs NZ: धर्मशाला में रचिन रवींद्र ने जड़ा अपना दूसरा शतक, जानिए कैसा रहा है उनका अब-तक का प्रदर्शन - रचिन रवींद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया शतक
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में एक शानदार शतक लगा दिया है. उन्होंने 389 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया है. अब वो न्यूजीलैंड की टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होने वाला है.
धर्मशाला :आईसीसी विश्व कप 2023 का 27वां मैच धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं. इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने शानदार पारी खेलते हुए बेहतरीन शतक ठोक दिया है. ये उनके वनडे करियर और विश्व कप का दूसरा शतक है.
रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक
इस मैच में रचिन रवींद्र नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और धमाकेदार अंदाज में अपना शतक पूरा कर लिया. रवींद्र ने 77 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए. वो इस मैच में 89 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 116 रन बनाकर आउट हुए.
विश्व कप 2023 में रचिन का अब तक का प्रदर्शन रचिन रवींद्र ने इससे पहले विश्व कप 2023 के पहले और अपने डेब्यू विश्व कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 96 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों के साथ 126 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा और 51 रनों की पारी खेली. तीसरे मैच में वो बांग्लादेश के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे.
रचिन ने अपने चौथे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने पांचवे मैच में भारत के खिलाफ भी शानदार पारी खेली और 75 रन बनाए. अब उन्होंने अपने छठे मैच में एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए 116 रनों की शतकी पारी खेली है. 23 साल की उम्र में युवा रचिन रवींद्र बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.