नई दिल्ली: भारतीय टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस भड़क उठे हैं और उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि मार्श के ट्रोल होने की असली वजह क्या है.
मार्श ने किया ट्रॉफी का अपमान
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जब खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. उस समय के ड्रेसिंग रूम में विश्व कप की टॉफी रखी हुई थी और टीम के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श ट्रॉफी के ऊपर पैर रख कर बैठे हैं. इस दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज से अहंकार साफ झलता हुआ दिखाई दे रहा है. वो अपने हाथ की मुठ्ठी बनाकर जीत का इशारा भी करते हुए नजर आ रहे हैं.
मार्श नशे में चूर दिखाई दे रहे हैं. वो जीत के नशे में ये भी भूल गए कि ये विश्व कप की ट्रॉफी है और इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. इस सब के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पोर्ट स्टाफ के लोग भी उनके पास बैठे हैं और बाकी टीम के खिलाड़ी भी उनके आस पास ही होंगे लेकिन कोई भी उनको ऐसा करने से नहीं रोकता है ये अपने आप में ही अजीब बात है. इस फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 240 रनों बनाए थे. इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43वें ओवर में हासिल कर लिया था.