दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैथ्यूज के भाई का शाकिब को लेकर आया विवादित बयान, कहा-'श्रीलंका आए तो पत्थर फेंककर करेंगे स्वागत' - एंजेलो मैथ्यूज बनाम शाकिब अल हसन विवाद

आईसीसी विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा विवाद बांग्लादेश के कप्तान और श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के बीच हुआ है. शाकिब ने उन्हें टाइम आउट नियम के तहत बिना कोई गेंद खेले ही अंपायर से आउट करवा दिया. इसके बाद ये विवाद काफी आगे बढ़ गया. अब इसमें मैथ्यूज के भाई ने बड़ा बयान दिया है.

Angelo Mathews vs Shakib Al Hasan
मैथ्यूज बनाम शाकिब

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच चुका है. अब सभी टीमें अपना अंतिम लीग मैच खेल रही है. इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच होंगे और फिर उसके बाद फाइनल मैच होगा. इस विश्व कप 2023 के विजेता कौन होगा ये तो कहा नहीं जा सकता लेकिन जब भी विश्व कप 2023 में सफलताओं की जब कहानी लिखी जाएंगी. तब-तब विवादों का भी जिक्र आएगा.

इस विश्व कप का सबसे बड़ा विवाद श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम से जुड़ा हुआ है. बांग्लदेश के कप्तान और टीम ने श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट नियम के तहत बिना बॉल खेले आउट करवा दिया था. ये इस विश्व कप का सबसे बड़ा विवाद रहा है. अब इस विवाद पर एंजेलो मैथ्यूज के परिवार ने चुप्पी तोड़ी है और उनके भाई ने बड़ा बयान दिया है.

एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने कहा है कि, 'शाकिब अल हसन का श्रीलंका में बिल्कुल भी स्वागत नहीं है. अगर वो यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच या फिर श्रीलंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) खेलने आते हैं तो उन पर लोग के द्वारा पत्थर फेंके जाएंगे. उन्होंने जो किया है वो शर्मनाक है'.

क्या है पूरा विवाद

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच 2 नवंबर को दिल्ली में खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और जब सदीरा समरविक्रमा के रूप में उनका चौथा विकेट गिर गया तब क्रीज पर बल्लेबजाी करने के लिए एंजेलो मैथ्यूज आए. वो क्रीज पर बल्लेबाज के लिए तैयार होकर स्टंस ले रहे थे तभी उन्होंने अपने हेलमेट का पट्टा ठीक किया लेकिन इसी दौरान उनका हेलमेट का पट्टा टूट गया और वो दूसरा हेलमेट लेने के लिए चले गए.

इसी दौरान बांग्लादेश की टीम ने उनके टाइम आउट होने की अपील की और इसके बाद अंपयार ने मैथ्यूज को आउट दे दिया. इस दौरान उन्होंने अंपयार और शाकिब से निवेदन किया कि उनका हेलमेट टूट गया था. लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी और उनको आउट होकर पवेलियन के बाहर जाना पड़ा था.

आईसीसी के नियमों के तहत अगर किसी बल्लेबाजी के आउट होने के बाद दूसरा बल्लेबाज 2 मिनट में बॉल नहीं खेलता तो उसे टाइम आउट दे दिया जाता है. मैथ्यूज और शाकिब के इस विवाद पर पूरा क्रिकेट जगह और फैंस भड़के हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :चिन्नास्वामी में जमकर चलता है विराट का बल्ला, नीदरलैंड के खिलाफ शतक जड़ मचा सकते हैं पूरी दुनिया में हल्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details