नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच चुका है. अब सभी टीमें अपना अंतिम लीग मैच खेल रही है. इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच होंगे और फिर उसके बाद फाइनल मैच होगा. इस विश्व कप 2023 के विजेता कौन होगा ये तो कहा नहीं जा सकता लेकिन जब भी विश्व कप 2023 में सफलताओं की जब कहानी लिखी जाएंगी. तब-तब विवादों का भी जिक्र आएगा.
इस विश्व कप का सबसे बड़ा विवाद श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम से जुड़ा हुआ है. बांग्लदेश के कप्तान और टीम ने श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट नियम के तहत बिना बॉल खेले आउट करवा दिया था. ये इस विश्व कप का सबसे बड़ा विवाद रहा है. अब इस विवाद पर एंजेलो मैथ्यूज के परिवार ने चुप्पी तोड़ी है और उनके भाई ने बड़ा बयान दिया है.
एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने कहा है कि, 'शाकिब अल हसन का श्रीलंका में बिल्कुल भी स्वागत नहीं है. अगर वो यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच या फिर श्रीलंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) खेलने आते हैं तो उन पर लोग के द्वारा पत्थर फेंके जाएंगे. उन्होंने जो किया है वो शर्मनाक है'.