नई दिल्ली: श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ टाइम-आउट दिए जाने के बाद शाकिब अल हसन और बांग्लादेश टीम की अपील को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपमानजनक बताया है. एंगल मैथ्यूज़ को "टाइम-आउट" का हवाला देते हुए गेंद का सामना किए बिना आउट दिए जाने के बाद अब विवाद गहराता जा रहा है.
मैथ्यूज ने बांग्लादेश के फैसले को बताया अपमानजनक
मैथ्यूज ने कहा, 'मैंने अपने 15 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान कभी किसी टीम या खिलाड़ी को इतना नीचे गिरते हुए नहीं देखा. यह शाकिब और बांग्लादेश के लिए स्पष्ट रूप से अपमानजनक था. अगर वे इस तरह से विकेट लेना चाहते हैं और उस स्तर तक गिरना चाहते हैं, तो इसमें बहुत बड़ी गड़बड़ी है. बांग्लादेश ने जिस तरह से खेला वह बेहद निराशाजनक है. अगर यह मांकड़िंग या क्षेत्ररक्षण में बाधा डाल रहा था, तो कोई समस्या नहीं है.
मैथ्यूज ने आगे कहा कि, 'दो मिनट के भीतर मैं क्रीज पर था, और जब मैं क्रीज पर था तभी मेरा हेलमेट टूट गया. अंपायरों ने ये देख लिया. मेरे पास अभी भी पाँच सेकंड बचे थे. जब मैंने अपना हेलमेट दिखाया तो अंपायरों ने कहा कि (बांग्लादेश) ने अपील की है. तो मैंने पूछा कि सामान्य ज्ञान कहां था क्योंकि मेरे दो मिनट भी नहीं बीते थे. अपने 15 साल के खेल में मैंने कभी किसी टीम या खिलाड़ी को इतना नीचे गिरते नहीं देखा'.
मैथ्यूज ने अपना इल्जाम लगाते हुए कहा कि, 'आज की मेरी घटना में दो मिनट के भीतर मैं स्पष्ट रूप से क्रीज पर पहुंच गया था.मैं सबूत के साथ बात कर रहा हूं। जिस समय कैच लिया गया था उस समय से लेकर जब तक मैं क्रीज में चला गया तब तक मेरे हेलमेट टूटने के बाद भी मेरे पास पांच सेकंड थे.