अहमदाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार, 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले क्रिकेट कर्ल्ड कप के बहुप्रतिक्षित मैच का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस महामुकाबले से पहले फैंस को बीसीसीआई ने एक खुशखबरी दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को घोषणा कि कि इस हाईप्रोफाइल मैच से पहले शानदार म्यूजिक सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बॉलीवुड गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
ये बॉलीवुड गायक करेंगे परफॉर्म
बीसीसीआई ने घोषणा कि है कि बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले संगीत समारोह में प्रस्तुति देंगे. इनके अलावा गायक सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन भी इस सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरेंगे. इन तीनों गायक के सेरेमनी में शामिल होने की पुष्टि करते बीसीसीआई ने एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर पोस्ट किया: 'एक विशेष प्रदर्शन के साथ बहुप्रतीक्षित #INDvPAK मुकाबले की शुरुआत! दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंत्रमुग्ध कर देने वाले विशेष संगीत के लिए तैयार हो जाइए'.
इन सिंगर्स के भी शामिल होने की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान और नेहा कक्कड़ भी इस खास सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी. हालांकि इन दोनों सिंगर्स के इस म्यूजिकल सेरेमनी में प्रस्तुति देने की घोषणा बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से नहीं की है.