पुणे : विश्व कप 2023 का आज 30वां मैच आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा. श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर विश्व कप की दूसरी जीत दर्ज की थी. वहीं, अफगानिस्तान अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर आई है ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे.
दोनों टीमों के बीच अगर खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं जिसमें से 3 मैच अफगानिस्तान जीता है और 7 मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की है. 1 मुकाबला टाई रहा है. दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 3 मार्च 2014 के खेला गया था. जबकि अंतिम बार 5 सितंबर 2022 को खेला गया था.
श्रीलंका इस सीजन में अब तक अपने 5 में से 2 मैच जीतने में सफल रहा है, और अपने 4 अंकों और -0.205 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है. वहीं अफगानिस्तान ने भी 5 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है.
पिच रिपोर्ट
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस स्टेडियम में विश्व कप का अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक एक मुकाबला ही खेला गया है. इस मैदान पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.