चेन्नई:अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप 2023 के 22वें मैच में 8 विकेट से धूल चटा दी है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम ने 283 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर 49.3 ओवर में 286 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. ये पाकिस्तान की विश्व कप 2023 के पांच मैचो में तीसरी हार है. उसे लगातार दो मैचों में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर कमजोर माने जाने वाली टीम अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान की पारी - 282/7
पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पारी की शुरूआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 56 रन जोड़े. इमाम-उल-हक 12 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि अब्दुल्ला शफीक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए. उन्होंने 92 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. बाबर के अलावा इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने 40-40 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.