नई दिल्ली : अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया है. अफगानिस्तान ने सभी को चौंकाते हुए गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप इतिहास की ये सबसे बड़ी जीत है. मैच के पहले इंग्लैंड को फेवरेट माना जा रहा था. सभी क्रिकेट एक्सपर्ट भी मान रहे थे कि 2019 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड आसानी से मैच अपनी मुट्ठी में कर लेगा. लेकिन अफगानिस्तान ने स्पिनरों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को नाकों चने चबवा दिए.
स्पिनरों ने बिखेरा जलवा
इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के हीरो स्पिनर्स रहे. अफगानिस्तान के स्पिनरों ने अंग्रेजों में अपनी फिरकी के जाल में बखूबी फंसाया और 285 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए इंग्लैंड को 40.3 ओवर में मात्र 215 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. अफगानिस्तान के सभी स्पिनरों ने मिलकर मैच में 8 विकेट चतकाए और अपनी टीम को जीताने में एक अहम भूमिका निभाई. स्टार स्पिनर मुजीब-उर-रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं, अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी को भी 2 सफलता हाथ लगी.