मुम्बई : अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई स्थित प्रतिष्ठित वनखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 39वां लीग मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 291 रनों का स्कोर बनाया है.
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों खासकर सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं की जमकर पिटाई की. मैच में जादरान 129 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे. पारी समाप्त होने के बाद उन्होंने इस शतक का क्रेडिट भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिया.
सचिन तेंदुलकर ने बढ़ाया आत्मविश्वास
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद अफगानिस्तान के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने कहा, 'कल मेरी सचिन तेंदुलकर सर के साथ अच्छी बातचीत हुई, उन्होंने अपने कई अनुभव साझा किए जिन्हें मैं व्यक्त नहीं कर सकता. और इससे मुझे बहुत मदद मिली. मैं अपने अनुभव साझा करने के लिए उनका बहुत आभारी हूं. मुझे उनकी बातों से बहुत आत्मविश्वास मिला'.