दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर की सलाह ने इब्राहिम जादरान में भरा जोश, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया नाबाद शतक - inrahim zadran century

Cricket World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में 129 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने अपने शतक का श्रेय भारत के महान बल्लेबाज 'मास्टर-ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर को दिया है.

ibrahim jadran and sachin tendulkar
इब्राहिम जादरान और सचिन तेंदुलकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 7:55 PM IST

मुम्बई : अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई स्थित प्रतिष्ठित वनखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 39वां लीग मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 291 रनों का स्कोर बनाया है.

अफगानिस्तान के बल्लेबाजों खासकर सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने कंगारुओं की जमकर पिटाई की. मैच में जादरान 129 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे. पारी समाप्त होने के बाद उन्होंने इस शतक का क्रेडिट भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिया.

सचिन तेंदुलकर ने बढ़ाया आत्मविश्वास
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद अफगानिस्तान के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने कहा, 'कल मेरी सचिन तेंदुलकर सर के साथ अच्छी बातचीत हुई, उन्होंने अपने कई अनुभव साझा किए जिन्हें मैं व्यक्त नहीं कर सकता. और इससे मुझे बहुत मदद मिली. मैं अपने अनुभव साझा करने के लिए उनका बहुत आभारी हूं. मुझे उनकी बातों से बहुत आत्मविश्वास मिला'.

बता दें कि महान बल्लेबाज और आईसीसी के ग्लोबल एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को वानखेड़े मैदान में पहुंचकर अफगानी खिलाड़ियों से बात की थी और उनसे अपने अनुभवों को साझा करते हुए वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में जीत हासिल करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया था.

वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले पहली अफगानी खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ने वाले इब्राहिम जादरान ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. जादरान वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहली खिलाड़ी बन गए हैं. जादरान ने 143 गेंद में 129 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details