ऑस्ट्रेलिया ने कांटे के रोमांचक सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश किया. दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 213 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड 8वीं बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 30 ओर जोस इंगलिस ने भी महत्वपूर्ण 28 रन बनाए. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी ने 2-2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में अब टक्कर टीम इंडिया से होगी, जो टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, रोमांचक सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
Published : Nov 16, 2023, 12:50 PM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 10:52 PM IST
22:10 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
21:36 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 40वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 40वें ओवर की 5वीं गेंद पर जोस इंग्लिस को 28 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (193/7)
21:06 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 34वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को 30 रन के निजी स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया. 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (175/6)
20:31 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 24वें ओवर में ऑस्ट्र्लिया का 5वां विकेट गिरा
दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने 24वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (140/5)
20:19 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 22वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने 22वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन को 18 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (133/4)
19:47 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड को 62 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (109/3)
19:37 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : ट्रेविस हेड ने जड़ा शानदार अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 40 गेंद का सामना करते हुए वनडे का अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में हेड अब तक 8 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.
19:22 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 8वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 8वें ओवर की चौथी गेंद पर मिशेल मार्श (0) को रासी वान डेर डुसेन के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (61/2)
19:15 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 7वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज एडेन मार्कराम ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर को 29 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (60/1)
18:51 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू
ऑस्ट्रेलिया की डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मार्को जानसन ने फेंका. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (5/0)
18:15 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 49.4 ओवर में 212 रन के स्कोर पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पारी
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में 212 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजी अटैक का दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज सामना नहीं कर सके. प्रोटियाज की ओर से स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस बड़े मैच में कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की ओर साउथ अफ्रीका को 212 के स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट कटाने के लिए अब 213 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है.
18:06 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : डेविड मिलर हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी डेविड मिलर ने 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेविड मिलर को 101 रन के निजी स्कोर पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. 48 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (196/8)
18:03 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : डेविड मिलर ने जड़ा शानदार शतक
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने दबाव में खेलते हुए 115 गेंदों में वनडे का अपना 5वां शतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 8 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं.
18:01 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 47वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज को 4 रन के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. 47 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (196/8)
17:43 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 44वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को लगा 7वां झटका
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी को 19 रन के निजी स्कोर पर जोस इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. 44 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (174/7)
17:01 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : मिलर ने जड़ा शानदार अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंद में वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा और वनडे का अपने 25वां अर्धशतक किया पूरा.
16:53 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 31वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को लगे दो झटके
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज ट्रेविस हेड ने 31वें ओवर की चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन को 47 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर अगली गेंद पर ही उन्होंने मार्को जानसन को गोल्डन डक पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 31 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (119/6)
16:20 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (67/4)
दक्षिण अफ्रीका की लड़खड़ाती पारी को मिलर और क्लासेन ने संभाला है. 20 ओवर की समाप्ति तक डेविड मिलर (29) और हेनरिक क्लासेन (14) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
15:53 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : बारिश रुकने के बाद खेल दोबारा हुआ शुरू
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. ईडन गार्डन्स में बारिश रुकने के बाद खेल दोबारा से शुरू हो गया है. मैच के ओवर घटाए नहीं गए हैं. 50-50 ओवरों का मैच ही देखने को मिलेगा.
15:14 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : बारिश के कारण रूका खेल
14 ओवर के बाद जैसे ही ड्रिंक्स ब्रेक हुआ ईडन गार्डन्स में बारिश ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण मैच को रोकना पड़ा है. 14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन है.
14:58 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 12वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को लगा चौथा झटका
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 12वें ओवरी की 5वीं गेंद पर रासी वान डेर डुसेन को 6 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (28/4)
14:51 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 11वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर डेविड मार्कराम को 10 रन के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (22/3)
14:44 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (18/2)
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही है. 10 ओवर की समाप्ति तक उसने 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 18 रन का स्कोर बनाया है. रासी वान डेर डुसेन (5) और एडेन मार्कराम (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
14:26 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : छठे ओवर में दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को 3 रन के निजी स्कोर पर पेट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (8/2)
14:06 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में झटका विकेट
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (0) को विकेट के पीछे जोस इंगलिस के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (1/1)
13:35 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी
13:35 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
13:31 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता है. बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी.
12:43 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : मैदान को कवर्स से ढका गया
मैच के दौरान बारिश की आशंका है. इसलिए मैदान को पहले से ही कवर्स से ढका हुआ है.
12:35 November 16
AUS vs SA Semi-Final Live Updates : 1:30 बजे होगा टॉस
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा. वहीं, पहली गेंद 2 बजे फेंकी जायेगी.
12:30 November 16
Australia vs South Africa World Cup 2023 2nd Semi Final
कोलकाता :वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. यह मैच कोलकाता स्थित ऐतिहासिक ईडन गांर्डन्स में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. लेकिन आज इस बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा. 5 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजर अपने छठे टाइटल की ओर एक और कदम बढ़ाने की होगी. वहीं, प्रोटियाज अपने ऊपर लगे टोकर्स के चैग को हटाने के लिए आज मैदान पर उतरेगी.
दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए एकमात्र लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदा था. एक बार फिर साउथ अफ्रीका अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं है, क्योंकि सामने कंगारुओं की टीम है, जिसे बड़े मैचों की टीम कहा जाता है. बड़े मैचों में इस टीम के हर एक खिलाड़ी का खेल निखरकर सामने आता है. दोनों टीमें ताकतवर हैं, ऐसे में दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.