कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में 212 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजी अटैक का दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज सामना नहीं कर सके.
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम की लाज बचा ली. वरना एक समय पर तो दक्षिण अफ्रीका की हालत पतली हो गई थी. मिलर ने जरूरत के समय पर वनडे का अपना 5वां शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. मिलर ने 116 गेंदों में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े.
हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस बड़े मैच में कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस बड़े मैच में दक्षिण अफ्रीका के 6 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भा पार नहीं कर पाए.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की ओर साउथ अफ्रीका को 212 के स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट कटाने के लिए अब 213 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने पहले ओवर में ही अपने कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर बावुमा (0) को विकेट के पीछे जोस इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया.