दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 ENG vs SL : पथुम निसंका और सदरविक्रमा के अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया - undefined

ENG vs SL LIVE UPDATES
ENG vs SL LIVE UPDATES

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 8:24 PM IST

19:15 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : श्रीलंका ने इंग्लैंड 8 विकेट से हराया

श्रीलंका ने विश्व कप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका की इस विश्व कप में यह पांच मैचों में दूसरी जीत है. वहीं इंग्लैंड की यह इस विश्व कप में चौथी हार है. इंग्लैंड का विश्व कप में पहुंचना अब नामुमकिन ही है अगर इंग्लैंड अपने बाकी बचे सभी मैच जीत लेती है तब भी वह सेमफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने ही इंग्लैंड की तरफ से 73 गेंदों में सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने इस स्कोर को मात्र 25.4 ओवर में हासिल कर लिया. श्रीलंका की तरफ से पाथुम निसंका ने नाबाद 77 रन का पारी खेली. साथ ही सदीरा समरविक्रमा ने 54 गेंदों में 65 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया है.

श्रीलंका के लाहिरु कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. वहीं, एंजेलो मैथ्यूज और कसुन रजिथा ने दो-दो विकेट हासिल किए.

18:48 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : पथुम निसंका का अर्धशतक

श्रीलंके के बल्लेबाद पथुम निसांका का अर्धशतक हो गया है. उन्होंने 55 गेंदों में 50 रन की पारी खेली है. श्रीलंका जीत से कुछ कदम ही दूर है.

17:54 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : श्रीलंका का कुसल मेंडिस के रूप में गिरा दूसरा विकेट

इंग्लैंड को दूसरी सफलता मिल गई है. कुसल मेंडिस को इंग्लैंड के गेंदबाज विली ने विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराया है. मेंडिस 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए

17:31 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : श्रीलंका को लगा पहला झटका

श्रीलंका ने कुसल परेरा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया है वो 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

16:52 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : 156 पर ऑलआउट हुआ इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में श्रीलंका के सामने 156 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इंग्लैंड के बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए और एक के बाद एक आउट होते चले गए. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन और बेन स्टोक्स ने 43 रन बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने 3 और एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट अपने नाम किए.

16:43 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड को लगा नौवां झटका

इंग्लैंड की टीम को 9वां झटका लगा है. आदिल राशिद 2 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं.

16:34 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड को लगा आठवां झटका

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बेन स्टोक्स के रूप में आठवां झटका लगा है. बेन स्टोक्स 43 रन बनाकर लाहिरू कुमारा का शिकार बने हैं.

16:13 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड को लगा सातवां झटका

इंग्लैंड की टीम ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. क्रिस वोक्स शून्य के स्कोर पर कासुन राजिथा की गेंद पर सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच आउट हो गए हैं.

15:39 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड को लगा छठा झटका

एंजलो मैथ्यूस ने इंग्लैंड की टीम को छठा झटका दिया है. उन्होंने मोईन अली को 15 रन के स्कोर पर कुसल परेरा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. इंग्लैंड की टीम 24.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बना चुकी है.

15:26 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड को लगा पांचवा झटका, आधी टीम लौटी पवेलियन

इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 17 ओवर में ही पांच विकेट गंवा दिए हैं. 85 रन पर ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गए हैं. पांचवी विकेट लियाम लिविंगस्टोन के रूप में मिली, जिन्हें लाहिरू कुमारा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

15:17 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

इंग्लैंड ने 15 ओवर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड को चौथा झटका कप्तान जोस बटलर के रूप में लगा है वो 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

15:12 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

इंग्लैंड को तीसरा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा है. वो 30 रन बनाकर कासुन राजिथा का शिकार बने हैं. इंग्लैंड का स्कोर 15 ओवर के बाद 75 के पार हो गया है.

14:52 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

इंग्लैंड के जो रूट को दूसरे विकेट के रूप में खो दिया है. रूट 3 रन बनाकर एंजलो मैथ्यूस और कुसल मेंडिस की थ्रो के चलते रन आउट हुए. इंग्लैंड ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं.

14:38 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड को लगा पहला झटका

इंग्लैंड को डेविड मालन के रूप में पहला झटका लगा है. डेविड मालन 28 रन बनाकर एंजलो मैथ्यूस ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया .

14:00 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच शुरु

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच शुरु हो चुका है. इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान और जॉन बेरिस्टो बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं. जबकि श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा दिलशान मधुशंका ने संभाला है.

13:47 October 26

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.

13:47 October 26

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.

13:31 October 26

ENG vs SL LIVE MATCH UPDATES : इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है और श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है.

12:17 October 26

World Cup 2023 25th Match ENG vs SL LIVE UPDATES: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दोपहर 1.30 पर होगा टॉस

बैंगलुरु: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 25वां मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 बजे से खेला जाना है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी जोश बटलर करेंगे तो वहीं श्रीलंका की कप्तानी कुसल मेंडिस करते हुए नजर आएंगे. इस मैच में दोनों टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है. ये दोनों ही टीमें अपना अंतिम मैच हार कर आ रही है. अब जीत किसके हाथ लगेगी ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

इंग्लैंड और श्रीलंका ने अब तक कुल 78 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान इंग्लैड ने 38 और श्रीलंका ने 36 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच हुए 3 मैचों के परिणाम नहीं निकला है और 1 मैच बराबरी पर छूटा है.

Last Updated : Oct 26, 2023, 8:24 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details