नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. वो भारत के लिए शुरुआती मैचों में बल्ले से भले ही कमाल नहीं कर पाए लेकिन जैसे जैसे नॉकआउट मैच पास आए उन्होंने अपने बल्ले से आग उगलना चालू कर दिया. वो क्रीज पर आते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना चालू कर देते हैं. उनकी पारी में चौके कम और गगनचुंबी छक्के ज्यादा देखने को मिलते हैं.
ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. अय्यर ने 70 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. वो वनडे विश्व के एक संस्करण में भारत के लिए नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही वो एक संस्करण में नंबर 4 पर 500 रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए. अय्यर के बराबर अब तक विश्व कप के एक संस्करण में कोई भी एशिया बल्लेबाज ने नंबर 4 पर 500 से ज्यादा रन नहीं बना पाया हैं.
अय्यर बन चुके हैं अब तक 526 रन
श्रेयस अय्यर अब तक विश्व कप 2023 के 10 मैचों में 75.14 की औसत और 113.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 526 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 धमाकेदार शतक और 3 ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए हैं. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 70 गेंदों में 105 रन बनाए और इससे पहले लीग मैच के अंतिम मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 94 बॉलों में 10 चौके और 5 छककों के साथ नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.17 का रहा था.