दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी पारियों के दम पर रचा इतिहास, कई दिग्गजों को पीछे छोड़ नंबर 4 पर किया कमाल - Rahul Dravid

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस विश्व कप में अब तक लगातार 2 ताबड़तोड़ शतक लगाए हैं. इस पारियों की बदौलत अय्यर ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. वो भारत के लिए शुरुआती मैचों में बल्ले से भले ही कमाल नहीं कर पाए लेकिन जैसे जैसे नॉकआउट मैच पास आए उन्होंने अपने बल्ले से आग उगलना चालू कर दिया. वो क्रीज पर आते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना चालू कर देते हैं. उनकी पारी में चौके कम और गगनचुंबी छक्के ज्यादा देखने को मिलते हैं.

Shreyas Iyer

ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. अय्यर ने 70 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. वो वनडे विश्व के एक संस्करण में भारत के लिए नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही वो एक संस्करण में नंबर 4 पर 500 रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए. अय्यर के बराबर अब तक विश्व कप के एक संस्करण में कोई भी एशिया बल्लेबाज ने नंबर 4 पर 500 से ज्यादा रन नहीं बना पाया हैं.

अय्यर बन चुके हैं अब तक 526 रन
श्रेयस अय्यर अब तक विश्व कप 2023 के 10 मैचों में 75.14 की औसत और 113.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 526 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 धमाकेदार शतक और 3 ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए हैं. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 70 गेंदों में 105 रन बनाए और इससे पहले लीग मैच के अंतिम मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 94 बॉलों में 10 चौके और 5 छककों के साथ नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.17 का रहा था.

अय्यर ने युवराज सिंह को दी मात
अय्यर से पहले नंबर 4 पर विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम था. उन्होंने 2011 विश्व कप में 362 रन बनाए थे. अब अय्यर विश्व कप के एक सीजन में 500 रन बनाने वाले एशिया के नंबर 4 के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

अय्यर ने इन दिग्गजों की दी मात
श्रेयस अय्यर वनडे विश्व कप इतिहास के नंबर 4 या उससे नीचें बल्लेबाज करते हुए 500 रन एक संस्करण में बनाने वाले पहले बल्लबाज भी बन चुके हैं. उनसे पहले स्कॉट स्टायरिस, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स और मार्टिन क्रो जैसे बल्लेबाजों ने नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाज करते हुए एक संस्करण में अय्यर से कम रन बनाए थे.

  • श्रेयस अय्यर - रन: 526* (2023)
  • स्कॉट स्टायरिस - रन: 499 (2007)
  • एबी डिविलियर्स - रन: 482(2015)
  • बेन स्टोक्स - रन: 465 (2019)
  • मार्टिन क्रो रन: 456 (1992)

इस लिस्ट में शामिल हुए अय्यर

श्रेयस अय्यर विश्व कप में भारत की ओर से लगातार 2 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. अय्यर से पहले रोहित शर्मा ने लगातार 3 शतक लगाए थे और राहुल द्रविड़ ने लगातार दो शतक लगाए थे.

  • शतक: 3 - रोहित शर्मा (2019)
  • शतक: 2 - राहुल द्रविड़ (1999)
  • शतक: 2 - श्रेयस अय्यर (2023)
ये खबर भी पढ़ें : विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद शमी के बचपन के कोच ने खोला बड़ा राज, बताई ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details