दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई दी, भारत की हार पर बोले समझ सकता हूं फैंस पर क्या गुजर रही होगी - ऑस्ट्रेलिया ने जीती विश्व कप 2023 ट्राफी

विश्व कप 2023 के फाइनल में जीत के बाद सचिन तेंदुलर ने ऑस्ट्रेलिया को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बधाई दी. और टीम इंडिया की हार पर लिखा कि मैं समझ सकता हूं खिलाड़ियों और फैंस के दिल पर क्या गुजर रही होगी. ( Sachin Tendulkar congratulate australia, world cup 2023 trophy )

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 11:16 AM IST

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की दिल तोड़ देने वाली हार से हर कोई दुखी है. हर कोई भारतीय टीम को हार के दुख से निकलने का हौंसला दे रहा है. करोड़ो फैंस ने जहां भारतीय टीम को विश्व कप में शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी. वहीं सचिन तेंदुलकर ने आज ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी और भारतीय टीम को ढांढस बंधाया.

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए लिखा कि ऑस्ट्रेलिया को छठी विश्व कप जीत पर बधाई. सबसे बड़े मंच के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला. टीम इंडिया की किस्मत खराब है, किसी स्टर्लिंग टूर्नामेंट में सिर्फ एक खराब दिन दिल तोड़ने वाला हो सकता है. मैं खिलाड़ियों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों की पीड़ा की कल्पना कर सकता हूं और उन पर क्या गुजर रही होगी. हार खेल का हिस्सा है लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि इस इकाई ने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अपना सब कुछ दिया.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर फाइनल मैच शुरु होने से पहले ट्राफी लेकर मैदान में पहुंचे थे. और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में डेविड बेकहम के साथ के नजर आए. और उन्होंने पूरे विश्व कप में भारतीय टीम को व्यक्तिगत रूप से सपोर्ट किया. मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को अपनी जर्सी भी तोहफे में दी. जिसको वह 2011 विश्व कप के फाइनल मैच में पहनकर खेले थे.

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर 50 एकदिवसीय शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. उस वक्त खुद सचिन तेंदुलकर स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने इस उपलब्धि पर विराट कोहली का खड़े होकर तालियों के साथ स्वागत किया था.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की आंख से छलके आंसू तो फैंस ने कहा-'डोंट वरी कप्तान हम हैं तुम्हारे साथ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details