माउंट माउंगानुई:वेस्टइंडीज की गेंदबाज हेले मैथ्यूज और एफी फ्लेचर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम शुक्रवार को बे ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप मैच में एक छोटे से लक्ष्य का बचाव करने सफल रही. 140/9 का बचाव करते हुए स्टेफनी टेलर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज ने एक शानदार मुकाबले में सिर्फ तीन गेंद शेष रहते हुए 136 रनों पर बांग्लादेश को रोक दिया.
वेस्टइंडीज पांच में से तीन जीत से छह अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि बांग्लादेश चार मैचों में दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. मैच का परिणाम तोरंगा में अंतिम छह गेंदों पर आया, जिसमें वेस्टइंडीज के अनुभवी कप्तान स्टेफनी टेलर (3/29) ने नाहिदा अख्तर (नाबाद 25) को गेंदबाजी की और बांग्लादेश को अभी भी जीत के लिए केवल एक विकेट के साथ आठ रन चाहिए थे.
टेलर ने एक बार फिर जरूरत पड़ने पर अपने देश के लिए गेंद फेंकी और फरिहा ट्रिसना ओवर की तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट कर दिया. वेस्टइंडीज को करीबी मुकाबले में जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें:Eng vs WI: रूट और स्टोक्स के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड का विशाल स्कोर