हैमिल्टन:आईसीसी महिला विश्व कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है. हैमिल्टन के सेडन पार्क में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन की दरकार है. भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. वहीं शेफाली वर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. यास्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का पहला और इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अपनी पारी में 79 गेंदों का सामना किया.
टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके तीन विकेट मात्र 5 गेंदों के भीतर गिर गए. टीम इंडिया ने 14.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 74 रन बना लिए थे. इसी टीम स्कोर पर फिर तीन विकेट गिरे. नाहिदा अख्तर ने स्मृति मंधाना (30) को फरगाना के हाथों कैच कराया. अगले ओवर में फिर ऋतु मोनी ने लगातार गेंदों पर दो विकेट झटक लिए.
यह भी पढ़ें:तापसी पर्दे पर लगाएंगी छक्के-चौक्के, मिताली की बायोपिक का टीजर रिलीज