दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WWC 2022: यास्तिका ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 230 रन का लक्ष्य - भारत बनाम बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने मुकाबले में 50 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए, जिससे बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Women's World Cup  india vs bangladesh  Sports News  Cricket News  wwc 2022  women cricket  भारत बनाम बांग्लादेश  महिला विश्व कप 2022
Women's World Cup

By

Published : Mar 22, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 10:10 AM IST

हैमिल्टन:आईसीसी महिला विश्व कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है. हैमिल्टन के सेडन पार्क में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन की दरकार है. भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. वहीं शेफाली वर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. यास्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का पहला और इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अपनी पारी में 79 गेंदों का सामना किया.

टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके तीन विकेट मात्र 5 गेंदों के भीतर गिर गए. टीम इंडिया ने 14.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 74 रन बना लिए थे. इसी टीम स्कोर पर फिर तीन विकेट गिरे. नाहिदा अख्तर ने स्मृति मंधाना (30) को फरगाना के हाथों कैच कराया. अगले ओवर में फिर ऋतु मोनी ने लगातार गेंदों पर दो विकेट झटक लिए.

यह भी पढ़ें:तापसी पर्दे पर लगाएंगी छक्के-चौक्के, मिताली की बायोपिक का टीजर रिलीज

ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा स्टंप आउट हो गईं. वह 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. उन्होंने 42 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. अगली गेंद पर कप्तान मिताली राज (0) को फहीमा खातून ने लपक लिया, जिससे टीम का स्कोर 3 विकेट पर 74 रन हो गया. भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवंत रखने के चलते यह मुकाबला बेहद अहम है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022 में अपनी खूबसूरती का तड़का लगाएंगी ये खूबसूरत एंकर्स

Indian Women Playing XI:स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.

Bangladesh Women Playing XI:शर्मिन अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरगना होक, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, ऋतु मोनी, लता मंडल, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर, फहीमा खातून और जहांआरा आलम.

Last Updated : Mar 22, 2022, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details