हैदराबाद:आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की जंग जारी है. 4 मार्च से इसकी शुरुआत हो चुकी है. वहीं, पहले दिन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को तीन रन से हरा दिया. शनिवार (5 मार्च) को बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी.
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa) शनिवार को अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ खेलकर करेगी. मैच भारतीय समयनुसार सुबह 3:30 बजे शुरू होगा. बतौर कप्तान मुकाबले में निगर सुल्ताना और सुने लूस आमने-सामने होंगी.
यह भी पढ़ें:Women World Cup: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराया
वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम, आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लीग गेम में इंग्लैंड महिलाओं के खिलाफ हॉर्न बजाएगी. यह मैच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. इंग्लैंड महिला गत चैंपियन हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला रिकॉर्ड चैंपियन हैं. खेल सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा. बता दें, भारत में लाइव मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क चैनल पर होगा.
यह भी पढ़ें:IND vs SL 1st Test: पंत की शानदार बल्लेबाजी, स्टंप्स तक भारत का स्कोर 357/6
बांग्लादेश क्रिकेट टीम स्क्वॉड
फरजाना होक, मुर्शिदा खातून, शरमीन अख्तर, सोभना मोस्टरी, लता मंडल, रूमाना खातून, निगर सुल्तान, शमीमा सुल्ताना, फाहिमा खातून, फारिया तृष्णा, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, ऋतू मोनी, संजीदा एकतर मेघला और सुरैया एजमीन.