हैमिल्टन:महिला वर्ल्ड कप में मंगलवार को टीम इंडिया ने बड़े अंतर से बांग्लादेश को मात दी है. भारत ने 229 रनों का स्कोर किया था, जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस बड़ी जीत के साथ अब टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं.
हैमिल्टन के सेडन पार्क में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए. बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन की दरकार थी.
भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, जबकि शैफाली वर्मा ने 42, स्मृति मंधाना ने 30, पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 30, स्नेह राणा ने 27 और ऋचा घोष ने 26 रन का योगदान दिया.
बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने तीन, जबकि नाहिदा अख्तर ने दो विकेट लिए. बांग्लादेश की पारी में सलमा खातून ने सर्वाधिक 32 रन बनाए. भारत की तरफ से स्नेह राणा ने चार, जबकि झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट लिए. भारत अपना आखिरी लीग मैच 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा.