दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women's Under-19 T20 World Cup : स्कॉटलैंड को 83 रन से हराकर भारत सुपर सिक्स में

Women's Under-19 T20 World Cup में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. तीसरे मैच में टीम ने स्कॉटलैंड को 83 रन से हरा दिया है.

Womens Under19 T20 World Cup  India beat Scotland  India beat Scotland by 83 runs  महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप  भारत ने स्कॉटलैंड को हराया  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  मन्नत कश्यप  शेफाली वर्मा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

By

Published : Jan 18, 2023, 10:54 PM IST

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका) : मन्नत कश्यप, अर्चना देवी सिंह और सोनम यादव की स्पिन तिकड़ी ने शानदार गेंदबाजी की जिससे भारत ने बुधवार को शुरूआती महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड को 83 रन से हराकर सुपर सिक्स में प्रवेश किया.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला कर भारत ने अपनी स्टार सलामी बल्लेबाज और कप्तान शेफाली वर्मा (01) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. लेकिन गोंगाडी तृषा की 51 गेंद में 57 रन की अर्धशतकीय पारी और श्वेता सहरावत की 10 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी से भारत ने चार विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया. स्कॉटलैंड की और से कैथरीन फ्रेजर को दो सफलता मिली.

जवाब में बायें हाथ की स्पिनर मन्नत ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इससे भारत ने स्कॉटलैंड की टीम को 13.1 ओवर में 66 रन पर समेट दिया और जीत की हैट्रिक करने के साथ अपना सुपर सिक्स स्थान पक्का किया. भारतीय गेंदबाजों के सामने स्कॉटलैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें :Ind vs NZ 1st ODI : रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया

पंद्रह साल की सोनम ने 1.1 ओवर में दो रन देकर एक विकेट झटका. इससे भारत ग्रुप डी में छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा. इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात को हराया था. मन्नत कश्यप को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details