दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला अंडर-19 विश्व कप: भारत की अगुआई करेंगी शेफाली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. शेफाली वर्मा को टीम का कप्तान चुना गया है.

Womens U19 World Cup  Shefali Verma  आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप  शेफाली वर्मा  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  BCCI  शेफाली  Shefali
Womens U19 World Cup

By

Published : Dec 5, 2022, 4:58 PM IST

नई दिल्ली :प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) को दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (Women's U19 World Cup) के लिए सोमवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के अलावा 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ शुरू हो रही आगामी द्विपक्षीय सीरीज के लिए भी टीम का चयन किया.

साल 2019 में सीनियर टीम की ओर से पदार्पण करने के बाद दो टेस्ट, 21 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 18 साल की शेफाली दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में भी टीम की अगुआई करेगी.

सभी पांच टी20 मुकाबले प्रिटोरिया के टुक्स ओवल में 27, 29 और 31 दिसंबर तथा दो और चार जनवरी को खेले जाएंगे.

अंडर-19 महिला विश्व कप में 16 टीम शिरकत करेंगी. भारत को ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीम सुपर सिक्स दौर में जगह बनाएंगी जहां टीमों को छह-छह टीम के दो ग्रुप मे बांटा जाएगा.

यह भी पढ़ें :BCCI ने ट्वीट करके शिखर धवन को बोला Happy Birthday

इसके बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो पोटचेफस्ट्रूम के जेबी मार्क्स ओवल में 27 जनवरी को खेले जाएंगे. इसी मैदान पर 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका टी20 के लिए भारतीय अंडर-19 महिला टीम: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष, जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बासु, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, तितास संधू, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री.

आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम:शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, ऋचा घोष, जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बासु, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, तितास संधू, फलक नाज और शबनम एमडी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details