पार्ल (दक्षिण अफ्रीका) : इंग्लैंड ने शनिवार को यहां वेस्टइंडीज को 33 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर महिला टी20 विश्वकप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. उसने पार्ल के बोलैंड पार्क में शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की.
इंग्लैंड के सामने 136 रन का लक्ष्य था. उसने सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले की 18 गेंदों पर 34 रन की पारी तथा नैट साइवर ब्रंट (30 गेंदों पर नाबाद 40, छह चौके, एक छक्का) और कप्तान हीथर नाइट (22 गेंदों पर नाबाद 32, चार चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी के दम पर 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने ग्रुप बी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 135 रन बनाए थे. उसके चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें कप्तान हेली मैथ्यूज ने 42 और शेमाइन कैंपबेल ने 34 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 23 रन देकर चार विकेट लिए.
यह भी पढ़ें :Womens T20 World Cup : मंधाना के पाक के खिलाफ खेलने की संभावना नहीं, कोच कानिटकर ने बताई वजह
आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2023 का आगाज एक बड़े उलटफेर के साथ हुआ. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान देश को बड़ा झटका लगा. शुक्रवार 10 फरवरी महिला टी20 वर्ल्डकप का ओपनिंग मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 3 रनों से हरा दिया. टी20 रैंकिंग में नंबर 8 पर काबिज श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी, जो कि नंबर 5 रैंकिंग पर हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका की टीम को लड़खड़ाते हुए अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा.