नई दिल्ली :महिला टी20 विश्वकप 2023 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत के साथ शुरुआत की है. शनिवार 11 फरवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में रात 10.30 बजे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया. इस मुकाबले में 5 बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कीवी टीम की बैंड बजा दी. मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से करारी शिकस्त दी है. महिला टी20 के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में एशले गार्डनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. इसके लिए एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 174 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं, अपने टारगेट को पूरा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 14 ओवर में 76 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में Ashleigh Gardner ने शानदार फॉर्म में गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 12 रन देकर 5 विकेट झटके. एशले गार्डनर ने मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत कुछ खास नहीं थी. बेथ मूनी पहले ही ओवर में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई. इसके बाद एलिसा जीन हेली और कप्तान मेग लैनिंग ने 70 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया.