दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Womens T20 World Cup 2023 : महिला टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, एशले गार्डनर चमकीं

AUS-W vs NZ-W Result : विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर धमाकेदार आगाज किया है. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से रौंद दिया है.

Ashleigh gardner
एशले गार्डनर

By

Published : Feb 12, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 9:16 AM IST

नई दिल्ली :महिला टी20 विश्वकप 2023 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत के साथ शुरुआत की है. शनिवार 11 फरवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में रात 10.30 बजे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया. इस मुकाबले में 5 बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कीवी टीम की बैंड बजा दी. मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से करारी शिकस्त दी है. महिला टी20 के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में एशले गार्डनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. इसके लिए एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 174 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं, अपने टारगेट को पूरा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 14 ओवर में 76 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में Ashleigh Gardner ने शानदार फॉर्म में गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 12 रन देकर 5 विकेट झटके. एशले गार्डनर ने मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत कुछ खास नहीं थी. बेथ मूनी पहले ही ओवर में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई. इसके बाद एलिसा जीन हेली और कप्तान मेग लैनिंग ने 70 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया.

Alyssa Healy की शानदार फिफ्टी
इस पारी में Alyssa Healy ने 9 चौके लगाकर फिफ्टी जड़ते हुए 55 रन बनाकर बोल्ड हो गईं और मेग लैनिंग 41 रन बनाकर आउट हो गई. उसके बाद ऐलिस पैरी ने 22 गेंदों में 181.82 के स्ट्राइक रेट के साथ 40 रन बनाए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम ने 173 रनों का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है. वहीं, न्यूजीलैंड की सूजी ने पहले ओवर में बेट्स और सोफि डिवाइन गोल्डन डक पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड 76 रनों पर ही समेट दिया. न्यूजीलैंड की Amelia Kerr और Lea Tahuhu ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं.

पढ़ें-Womens T20 World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला आज, जानें कहां देख सकेंगे मैच

Last Updated : Feb 12, 2023, 9:16 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details