पुणे:सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच महिला टी20 चैलेंज का फाइनल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेलोसिटी ने सुपरनोवाज के खिलाफ महिला टी20 चैलेंज फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
दो बार की चैंपियन सुपरनोवाज ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया है. वेलोसिटी को अब खिताब जीतने के लिए 166 रन बनाने होंगे. सुपरनोवाज के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के की मदद से 62 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदों एक चौका और 3 छक्कों की मदद से 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
वहीं, प्रिया पुनिया ने 29 गेंदों पर दो छक्के के सहारे 28 और पूजा वस्त्राकर ने पांच रन बनाए. वेलोसिटी की ओर से केट क्रॉस, सिमरन दिल बहादुर ने और दीप्ति शर्मा ने दो-दो जबकि अयाबोंगा खाका ने एक विकेट चटकाए.