पुणे:महिला टी-20 चैलेंज फाइनल मैच वेलोसिटी और सुपरनोवास के बीच खेला जाएगा. सुपरनोवास और वेलोसिटी दोनों को एक मैच में जीत मिली है, जबकि दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर से हार गई और सुपरनोवास, वेलोसिटी से हार गई.
बता दें, लीग राउंड में जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो जीत वेलोसिटी के हाथों में थी. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेला गया. सुपरनोवास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. हालांकि, वेलोसिटी ने रिकॉर्ड 151 रन के लक्ष्य को हासिल कर सात विकेट से जीत हासिल की. वेलोसिटी की ओर से शेफाली वर्मा और लौरा वूल्फर्ट ने अर्धशतक जड़े थे. सुपरनोवास के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: कौन पास-कौन फेल, जान लीजिए इस रिपोर्ट कार्ड में...
वेलोसिटी ने गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स से 16 रन से हारने के बावजूद बेहतर रन रेट के साथ गुरुवार को फाइनल में जगह बनाई थी. टीम को 190 रनों का लक्ष्य दिया गया था. महाराष्ट्र के हरफनमौला खिलाड़ी किरण नवगिरे के अर्धशतक ने वेलोसिटी को नौ विकेट पर 174 रन बनाने में मदद की, जिससे फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए बेहतर रन रेट के लिए कम से कम 159 रनों की जरूरत थी.
यहां जानिए कुछ जरूरी बातें...
वेलोसिटी और सुपरनोवास के बीच महिला टी-20 चैलेंज मैच शनिवार 28 मई को खेला जाएगा.