दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women's T20 Challenge 2022: वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेट से हराया - शेफाली वर्मा

वेलोसिटी ने महिला टी20 चैलेंज में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है. दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेट से हराया. सुपरनोवाज की ओर से रखे गए 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी टीम 10 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही. लॉरा वॉल्वार्ट 51 रन पर नाबाद लौटीं वहीं कप्तान दीप्ति ने नाबाद 24 रन बनाए.

Women's T20 Challenge 2022  SPN vs VEL 2nd Match  Velocity won by 7 wkts  सुपरनोवाज  वेलोसिटी  Velocity won by 7 wkts  वेलोसिटी सात विकेट से जीता  खेल समाचार  महिला टी-20 चैलेंज  खेल समाचार  Sports News  Cricket News  शेफाली वर्मा  Shafali Verma
Women's T20 Challenge 2022

By

Published : May 24, 2022, 7:00 PM IST

पुणे:वेलोसिटी ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के आक्रामक अर्धशतक के दम पर महिला टी-20 चैलेंज में जीत के साथ आगाज किया है. मैच में सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का विशाल स्कोर बनाया था. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 71 रन की शानदार पारी खेली.

वहीं, जवाब में वेलोसिटी ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया. एक दिन पहले सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया था. यह मैच रात 11 बजे खत्म हुआ था. वहीं, दूसरा मैच आज दोपहर 3.30 बजे शुरू हो गया. यानी सुपरनोवाज को 16 घंटे के अंतराल पर दूसरा मैच खेलना पड़ा. इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नाथाकान चंथम सिर्फ एक रन बनाकर तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर का शिकार हुईं. इस बीच शेफाली ने जोरदार हाथ दिखाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया के साथ 63 रन जोड़े. भाटिया 13 गेंद पर 17 रन बनाकर डॉटिन की गेंद पर आउट हुईं. इस बीच शेफाली भी 33 गेंद पर 51 रन बनाकर डॉटिन का दूसरा शिका बनीं. उन्होंने 9 चौका और एक छक्का लगाया. यानी 42 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए.

यह भी पढ़ें:महिला टी20 चैलेंज : सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया

80 रन तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान दीप्ति शर्मा और लॉरा वॉल्वार्ट ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 71 रन जोड़े. वॉल्वार्ट 35 गेंद पर 51 बनाकर नाबाद रहीं. सात चौका और एक छक्का जड़ा. दीप्ति भी 25 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट नहीं हुईं और दो चौका लगाया. अंतिम लीग मुकाबले में 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स की भिड़ंत होनी है. इसी के आधार पर फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों पर फैसला होगा. फाइनल 28 मई को होना है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी से सुपरनोवाज ने 5 विकेट पर 150 रन बनाए. वेलोसिटी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन हरमनप्रीत की बेजोड़ पारी से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. हरमनप्रीत ने पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्हें विकेटकीपर तानिया भाटिया (36) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 18 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद 82 रन की शानदार साझेदारी की. तानिया ने 32 गेंद की पारी में 3 चौके लगाए.

यह भी पढ़ें:SPN vs VEL: सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को दिया 151 रन का लक्ष्य

आखिरी ओवरों में सुन लूस ने 14 गेंद में तीन चौकों की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया. वेलोसिटी के लिए केट क्रॉस ने 24 रन देकर दो जबकि राधा शर्मा और कप्तान दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिए. प्रिया पुनिया (4), डिएंड्रा डॉटिन (6) और हरलीन देओल (7) पिछले मैच के अच्छे फॉर्म को इस मुकाबले में जारी नहीं रख सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details