नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया टीम के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क ने पिछले 8 सालो से IPL नहीं खेला है. मिचेल स्टार्क का इंडियन प्रीमियर लीग पर ज्यादा फोकस नहीं रहता है. स्टार्क ने अपना लास्ट आईपीएल मैच साल 2015 में खेला था. उस समय स्टार्क विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते थे. अब IPL 2023 में फ्रेंचाइजी RCB की कमान विराट कोहली की जगह साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस संभालेंगे. मिचेल स्टार्क आईपीएल की जगह इंटरनेशनल क्रिकेट पर ध्यान देते हैं. इसके चलते स्टार्क 2023 के 16वें सीजन में किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन उनकी वाइफ एलिसा हीली महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मैदान पर खेलती हुईं नजर आएंगी. एलिसा हीली यूपी वॉरियर्ज टीम की कप्तानी करेंगी.
ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज एलिसा हीली को विमेंस आईपीएल में यूपी वॉरियर्ज की कप्तान बनाया गया है. 5 मार्च को यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स का मुकाबला खेला जाना है. इस लीग में यूपी वॉरियर्ज का यह पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. एलिसा हीली की कप्तानी में यूपी की महिला टीम मैदान में गुजरात के खिलाफ उतरेगी. यूपी वॉरियर्ज ने एलिसा हीली को 70 लाख में खरीदा था. इससे पहले हीली महिला टी20 विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुकी हैं. इसके अलावा एलिसा हीली सिडनी में सिक्सर्स के लिए महिला बिग बैश लीग में भी खेल चुकी है.