नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन आज 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होगा. इससे पहले इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 5.30 बजे से शुरू होगी. उसके बाद पहले मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा फिर 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों के मन में मैच की टिकट को लेकर सवाल जरूर उठ रहे होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने WPL लीग के पहले सीजन का फैंस में क्रेज बढ़ाने के लिए एक तोहफा दिया है. इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए फैंस कैसे मैच का टिकट बुक करेंगे इसके बारे में समझ लीजिए.
बीसीसीआई ने लोगों में WPL लीग का रोमांच बढ़ाने के लिए एक गिफ्ट दिया है. BCCI ने इस लीग के पूरे सीजन तक महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. इस टूर्नामेंट के सारे मैच मुंबई के स्टेडियम में आयोजित होंगे. महिलाएं फ्री में इन मैचों को स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगी. बीसीसीआई की तरफ से इन क्रिकेट स्टेडियम में महिलाओं की एंट्री फ्री कर दी गई है. वहीं, मेन्स के लिए मैच के टिकट पूरी फ्री तो नहीं है, लेकिन उन टिकटों की कीमत कम रख गई है. इससे कोई भी स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का आनंद ले सके. पुरुषों के लिए WPL लीग के टिकट केवल 100 रुपये में उपलब्ध होंगे.