दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL 2023 Auction : स्मृति, हरमनप्रीत और शेफाली के लिए एक करोड़ रूपये से अधिक बोली की उम्मीद

महिला प्रीमियर लीग का यह पहला संस्करण है. महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन कल यानी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगा. पांच फ्रेंचाइजी कुल 409 प्लेयर्स में से अपनी-अपनी टीम चुनेंगी. हर टीम के पास ऑक्शन पर्स में 12-12 करोड़ होंगे.

Womens Premier League 2023 Auction  Womens Premier League  harmanpreet kaur  smriti mandhana  shafali verma  हरमनप्रीत कौर  स्मृति मंधाना  शेफाली वर्मा  महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन  WPL 2023 Auction
Womens Premier League 2023 Auction

By

Published : Feb 12, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 8:44 AM IST

मुंबई :भारत की शानदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा के नाम को लेकर सोमवार को शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी के दौरान बोली लगाने के लिए होड़ लगने की उम्मीद है. विदेशी खिलाड़ियों में एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, नेट साइवर, मेगान शुट और डियांड्रा डॉटिन कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जिनके लिए बड़ी बोलियां लगने की उम्मीद है.

पांच टीमें – मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स – 409 खिलाड़ियों की सूची में से 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी.

पहले साल के लिए प्रत्येक टीम के लिए 12 करोड़ रूपये का ‘सैलरी पर्स’ (सीमित राशि) होगा और 18 खिलाड़ियों की टीम में छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी. इससे 60 भारतीयों में से कम से कम 20 से 25 खिलाड़ियों के अच्छी नीलामी राशि में बिकने की उम्मीद है. बेस प्राइस (आधार मूल्य) पांच ‘ब्रैकेट्स’ में होगा जिसमें सबसे कम 10 लाख रूपये और सबसे अधिक 50 लाख रूपये की राशि होगी. अन्य ब्रैकेट 20, 30 और 40 लाख रूपये होंगे.

उम्मीद है कि मौजूदा भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की सदस्यों की नीलामी में सबसे ज्यादा मांग होगी. अगर फ्रेंचाइजी से जुड़े कुछ अधिकारियों पर भरोसा किया जाये तो स्मृति, शेफाली, हरमनप्रीत और आल रांउडर दीप्ति शर्मा के 1.25 करोड़ से दो करोड़ रूपये के बीच की राशि हासिल करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें :Ranji Trophy : बीसीसीआई ने उनादकट को रणजी फाइनल खेलने के लिए किया रिलीज

बिग हिटर ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को लेकर भी बोली लगाने वालों के बीच काफी दिलचस्पी होगी. ऐसा ही कुछ राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव जैसी स्पिनरों तथा मेघना सिंह और शिखा पांडे जैसी तेज गेंदबाजों का लेकर होगा. विदेशी टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को भी नीलामी में अच्छी राशि मिल सकती है.

अनकैप्ड (जिसने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) भारतीय खिलाड़ियों के वर्ग में कश्मीर की जसिया अख्तर और रेलवे की स्वगातिका रथ मुख्य नाम हैं. अंडर-18 विश्व कप विजेता महिला टीम में से बल्लेबाज श्वेता सहरावत, स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप और अर्चना देवी के साथ तेज गेंदबाज टिटास साधू के भी अच्छी राशि में बिकने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें :IND VS PAK T20 World Cup: वर्ल्ड कप में भारत का जीत के साथ आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

पांचों फ्रेंचाइजी बेहतरीन कप्तान हासिल करने की कोशिश करेंगी जिसमें स्मृति और हरमनप्रीत के अलावा अन्य उम्मीदवारों में दिग्गज खिलाड़ी मेग लैंनिंग, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने शामिल हैं.

इसमें खिलाड़ियों को खरीदने में न्यूनतम राशि नौ करोड़ खर्च करनी होगी जबकि टीम में अनिवार्य सदस्यों की संख्या 15 होगी और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को रखा जा सकता है. टीम में अधिकतम 12 भारतीय और अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. नीलामी में 246 भारतीय और 155 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी.

Last Updated : Feb 13, 2023, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details