दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट: इंग्लैंड ने पहले वनडे में भारत को 8 विकेट से हराया - नताली शिवर

201 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 34.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

England vs India
England vs India

By

Published : Jun 28, 2021, 2:22 PM IST

ब्रिस्टल: टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 87) और नताली शिवर (नाबाद 74) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.

201 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 34.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

इंग्लैंड ने लॉरेन हिल (16) और हीदर नाइट (18) के विकेट गंवाए। टैमी ने 87 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के लगाए जबकि नताली ने 74 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया.

भारत की ओर से झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ने एक-एक विकेट लिया.

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे टान्टन में 30 जून को खेला जाएगा.

इससे पहले, अपने करियर के 22वें साल में प्रवेश कर चुकीं अनुभवी बल्लेबाज औ्र कप्तान मिताली राज के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत इंग्लैंड के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा.

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 108 गेंदों पर सात चौके लगाने वाली मिताली और 32 रन बनाने वाली पूनम राउत तथा 30 रनों की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा की अच्छी पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 201 रन बनाए.

पूनम ने 61 गेंदों का सामना कर चौके लगाए जबकि दीप्ति ने 46 गेंदों का सामना कर तीन बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा.

इसके अलावा पूजा वस्त्राकर और शेफाली वर्मा ने 15-15 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड की ओर से सोफी एसलेस्टन ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कैथरीन ब्रंट और आन्या सुब्रसोल ने दो-दो सफलता हासिल की.

आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details