दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Complete Players List For WPL 2023 : ये है 5 टीमों के खिलाड़ियों की कम्पलीट लिस्ट, जानिए कौन सी खिलाड़ी किसके साथ - मुंबई इंडियंस

WPL 2023 के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी के बाद इसमें खेलने वाली सभी 5 टीमों की महिला खिलाड़ियों की स्थिति स्पष्ट हो गयी है और यह भी पता चल गया है कि कौन सी महिला खिलाड़ी किस टीम के साथ खेलेगी..

Womens IPL Auction 2023   Complete Players List For WPL  2023
5 टीमों के खिलाड़ियों की कम्पलीट लिस्ट

By

Published : Feb 14, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:46 AM IST

मुंबई :पहले WPL 2023 के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी करके 87 खिलाड़ियों को सभी 5 टीमों के लिए चुना गया, जिनमें 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल थीं. इस दौरान स्मृति मंधाना को सर्वाधिक 3.4 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा गया, जबकि Ashleigh Gardner के लिए 3.2 करोड़ रुपये की बोली में बिकने वाली सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी बनीं.

इस दौरान खास बात यह थी कि एसोसिएट्स देशों में से केवल एक खिलाड़ी के रूप में यूएसए के तारा नॉरिस को ही चुना गया. नीलामी के दिन संभावित के तौर पर 19 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. यूएई की महिका गौर के लिए दिलचस्पी दिखायी थी, लेकिन उनका विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट खत्म होने के कारण वह नहीं खरीदी जा सकीं.

महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी

सर्वाधिक महंगी बिकने वाली 3 महंगी भारतीय खिलाड़ी : स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स

सर्वाधिक महंगी बिकने वाली 3 महंगी विदेशी खिलाड़ी : एशले गार्डनर, नेट साइवर-ब्रंट, बेथ मूनी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore): स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट, सहाना पवार.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, शाइका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्राईटन, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट.

मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ियों की कम्पलीट लिस्ट

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants):एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, डी हेमलता, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, सुषमा वर्मा, हर्ली गाला, अश्विनी कुमारी , परुणिका सिसोदिया, शबनम एमडी.

गुजरात जायंट्स के खिलाड़ियों की कम्पलीट लिस्ट

यूपी वारियर्स (UP Warriorz): सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, शबनम इस्माइल, एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख.

यूपी वॉरियर्स के खिलाड़ियों की कम्पलीट लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) : जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शैफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मरिज़ैन कप्प, टिटास साधु, एलिस कैपसी, तारा नॉरिस, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, तान्या भाटिया, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, पूनम यादव , अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की कम्पलीट लिस्ट

इसे भी देखें..Womens IPL Auction 2023 : डब्लूपीएल ऑक्शन समाप्त, मंधाना सबसे महंगी, गार्डनर सबसे ज्यादा पैसे पाने वाली विदेशी

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details