सिलहट: सलामी बल्लेबाज नथाकन चैंथम (Natthakan Chantham) के अर्धशतक की मदद से थाईलैंड ने गुरुवार को खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे पाकिस्तान को हराकर महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Women's Asia Cup) में बड़ा उलटफेर किया. इस बड़ी जीत पर टीम की कप्तान नारूएमॉल चाईवाई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, हम जीत से काफी खुश हैं.
आईसीसी (ICC) रैंकिंग में 13वें नंबर की टीम थाईलैंड ने वर्ल्ड नंबर-5 पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 116 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से सिदरा अमीन ने 56 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाए.
चैंथम ने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए जिससे थाईलैंड में एक गेंद शेष रहते हुए छह विकेट पर 117 रन बनाकर अभी तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. चैंथम ने अपनी पारी पांच चौके और दो छक्के लगाए. एक अन्य मैच में मेजबान बांग्लादेश में मलेशिया को 88 रन से करारी शिकस्त दी.