सिलहट: महिला एशिया कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. अपने दूसरे मैच में भारत ने मलेशिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 30 रन से हरा दिया. एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराया था. सलामी बल्लेबाज एस मेघना (69) के करियर के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक से भारत ने सोमवार को एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मलेशिया के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम ने 5.2 ओवर में दो विकेट खोकर 16 रन बनाए थे.
Women's Asia Cup : मेघना का अर्धशतक, भारत की लगातार दूसरी जीत - cricket news in hindi
महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) में भारतीय टीम ने मलेशिया को 30 रन से हरा दिया है. बारिश की वजह से दूसरी पारी का खेल केवल 5.2 ओवर का ही हो सका. जिसके बाद डकवर्थ लुईस सिस्टम के आधार पर भारत को 30 रन से विजेता घोषित किया गया.
इसके बाद बारिश की वजह से मैच रुक गया और आगे कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने यह मुकाबला 30 रन से अपने नाम किया. मेघना ने 53 गेंद में करियर की सर्वश्रेष्ठ 69 रन की पारी खेली. शेफाली वर्मा ने भी 39 गेंद में 46 रन बनाए. मलेशिया की ओर से 17 साल की नूर दानिया सुहादा (नौ रन पर दो विकेट) और कप्तान विनिफ्रेड दुराइसिंगम (36 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकट चटकाए.
यह भी पढ़ें:PAK vs ENG T20 Series: इंग्लैंड ने सीरीज जीती और पाकिस्तानी फैंस ने दिल