सिलहट: सेमीफाइनल स्थान पक्के हो चुके हैं और भारतीय टीम सोमवार को जब महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) मुकाबले में मजबूत इरादों वाली थाईलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश अंतिम एकादश में प्रयोग करना जारी रखने की होगी. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक अपने सभी मैचों में अलग अलग अंतिम एकादश उतारी है ताकि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके जो अंतिम एकादश में नियमित तौर पर नहीं खेलते.
बल्लेबाजी क्रम में लगातार फेरबदल किया जा रहा है जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सातवें स्थान पर उतारा गया था लेकिन यह कदम कारगर नहीं रहा और ‘नए लुक’ वाला मध्यक्रम दबाव में ढह गया जिससे टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी से छह साल में पहली हार झेलनी पड़ी. पर फिर भी टीम फेरबदल करना जारी रखेगी. पाकिस्तान से हारने बावजूद हालांकि भारतीय टीम ने अगले मैच में मजबूत वापसी की और सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए गत चैम्पियन व मेजबान बांग्लादेश को परास्त किया.
भारतीय टीम एकजुट इकाई के तौर पर प्रदर्शन कर रही है और गेंदबाजी विभाग पूरे टूर्नामेंट के दौरान निरंतर रहा है जबकि बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई है. भारत के बल्लेबाजी क्रम के लिये सबसे सकारात्मक चीज शेफाली वर्मा का फॉर्म में लौटना रही है. इस युवा सलामी बल्लेबाज ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा जो उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अहम होगा.
यह भी पढ़ें:भारत महिला एशिया कप में बांग्लादेश को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा
स्मृति मंधाना ने भी टूर्नामेंट के दौरान कुछ रन बटोरे हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर को हल्की चोट के कारण पिछले मैच में आराम दिया गया था जिससे देखना होगा कि वह टीम के अंतिम ग्रुप मैच में वापसी करेंगी या नहीं. चोट से वापसी कर रहीं जेमिमा रोड्रिग्स के लिए टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है और वह शीर्ष स्कोरर बनी हुई हैं. दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से चमक बिखेरी है. यह स्पिन आल राउंडर बांग्लादेश की रूमाना अहमद और थाईलैंड की टी पुतावोंग के साथ सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाली गेंदबाजों में शामिल है. इन तीनों ने आठ-आठ विकेट झटके हैं.
ऋचा घोष ने टी20 टीम में खुद को शामिल करने के लिए मजबूत दावा पेश कर दिया है और यह युवा विकेटकीपर इसी लय को जारी रखना चाहेगी. थाईलैंड की बात की जाए तो टीम अच्छा खेल दिखा रही है, उसने अपने अंतिम तीनों मैच जीत लिए हैं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर भरी जीत शामिल है. थाईलैंड छह अंक से तालिका में इस समय चौथे स्थान पर चल रही है. टीम अंतिम सेमीफाइनल स्थान हासिल करने के लिए आखिरी प्रयास करने के लिए बेताब होगी.