दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women's Asia Cup : अपनी टॉप पोजिशन बचाने के लिए टीम इडिया लगाएगी जोर - महिला एशिया कप 2022

महिला एशिया कप 2022 में आज भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा, जीतने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत बना सकती है..

Ind vs BAN Match Today
भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला

By

Published : Oct 8, 2022, 7:52 AM IST

नई दिल्ली :पाकिस्तान के खिलाफ अप्रत्याशित उलटफेर के बाद भारतीय टीम 8 अक्टूबर को दिन के दूसरे मुकाबले में महिला एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup 2022) में बांग्लादेश (Ind vs BAN) से भिड़ेगी. पिछले मैच में भारत ने अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग करने की कोशिश की, लेकिन यह बुरी तरह विफल रहा, क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान से अपना मैच हार गयी. हालांकि हार के बावजूद वह अंक तालिका में शीर्ष पर है और बांग्लादेश के खिलाफ बढ़त मजबूत करने की कोशिश करेगी.

फिलहाल अंकतालिका को देखा जाय तो बांग्लादेश चार अंकों के साथ अंक तालिका (Women's Asia Cup 2022 Points Table) में तीसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान (छह अंकों के साथ) से दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश एक जीत दूसरे स्थान पर आज जाएगी व भारत हार से रनरेट के आधार पर अपनी टॉप की पोजिशन गंवा सकता है.

विमेंस एशिया कप में मिली इस हार के बाद पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में भारत के नजदीक पहुंच गया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया आज अपना पांचवा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलकर जीत हासिल करके अपनी पोजिशन बरकरार रखने की कोशिश करेगी. अगर आज भारत हारता है तो पाकिस्तान या बांग्लादेश नंबर 1 का ताज उनसे छीन सकते हैं.

इसे भी देखें :Women's Asia Cup: जीत का चौका लगाने से चूका भारत, पाकिस्तान 13 रन से जीता

आंकड़ों के अनुसार देखा जाय तो भारत इस समय 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर दिख रहा है. वहीं पाकिस्तान के भी 4 मैचों में 6 अंक हैं, लेकिन रन रेट के कारण भारत टॉप पर है. भारत का नेट रन रेट +2.480 का है, वहीं पाकिस्तान का +1.684 है. बांग्लादेश 4 अंकों और +1.829 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है. भारत की एक और हार इन दोनों टीमों को बड़ा फायदा पहुंचा सकती है. इसीलिए आज टीम इंडिया मैच जीतने के लिए जोरशोर से उतरेगी.

भारत महिला और बांग्लादेश महिला के बीच एशिया कप मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेला जाएगा. भारत महिला और बांग्लादेश महिला के बीच एशिया कप मैच 8 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे IST से शुरू होगा. एशिया कप के इस मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details