नई दिल्ली :पाकिस्तान के खिलाफ अप्रत्याशित उलटफेर के बाद भारतीय टीम 8 अक्टूबर को दिन के दूसरे मुकाबले में महिला एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup 2022) में बांग्लादेश (Ind vs BAN) से भिड़ेगी. पिछले मैच में भारत ने अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग करने की कोशिश की, लेकिन यह बुरी तरह विफल रहा, क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान से अपना मैच हार गयी. हालांकि हार के बावजूद वह अंक तालिका में शीर्ष पर है और बांग्लादेश के खिलाफ बढ़त मजबूत करने की कोशिश करेगी.
फिलहाल अंकतालिका को देखा जाय तो बांग्लादेश चार अंकों के साथ अंक तालिका (Women's Asia Cup 2022 Points Table) में तीसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान (छह अंकों के साथ) से दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश एक जीत दूसरे स्थान पर आज जाएगी व भारत हार से रनरेट के आधार पर अपनी टॉप की पोजिशन गंवा सकता है.
विमेंस एशिया कप में मिली इस हार के बाद पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में भारत के नजदीक पहुंच गया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया आज अपना पांचवा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलकर जीत हासिल करके अपनी पोजिशन बरकरार रखने की कोशिश करेगी. अगर आज भारत हारता है तो पाकिस्तान या बांग्लादेश नंबर 1 का ताज उनसे छीन सकते हैं.